Hera Pheri 3: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कंफर्म कर दिया है कि वह ‘हेरा फेरी 3’ का हिस्सा नहीं होंगे। पिछले दिनों उन्होंने कहा था कि उन्हें इस फिल्म की स्क्रिप्ट से लेकर तमाम चीजें पसंद नहीं आई थीं, इसलिए खुद को फिल्म से अलग कर लिया। अब अक्षय कुमार के इस फैसले पर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने हैरानी जताई है। उन्होंने कहा कि वह खुद ‘हेरा फेरी 3’ के प्रोड्यूसर ले बात करेंगे और प्रयास करेंगे कि अक्षय कुमार इस फिल्म में वापस आ जाएं।
सुनील शेट्टी बोले- प्रोड्यूसर फिरोज से खुद करूंगा बात
Midday को दिए एक इंटरव्यू में सुनील शेट्टी (Suniel Shetty)ने कहा कि, ‘सब कुछ ट्रैक पर चल रहा था। सारी बातचीत भी हो गई थी। मुझे नहीं पता कि अचानक क्या हुआ और अक्षय कुमार फिल्म से हट गए। मैं फ्री होते ही फिल्म के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियावाला के साथ बैठूंगा और जानने का प्रयास करूंगा कि ऐसा क्यों हुआ। अक्षय, परेश और मैंने इस फिल्म में जी-जान लगाई है और चाहता हूं कि तीसरे पार्ट में भी हम तीनों साथ दिखाई दें। सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने उम्मीद जताई कि सब कुछ ठीक हो जाएगा और अक्षय कुमार भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे। उन्होंने कहा कि ‘हेरा फेरी 3’ राजू, बाबू भैया और श्याम के बिना अधूरी रहेगी।
अक्षय कुमार ने क्या वजह बताई थी?
आपको बता दें कि पिछले दिनों हिंदुस्तान टाइम्स समिति में जब अक्षय कुमार से ‘हेरा फेरी 3′ को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था कि ‘मुझे खुद अफसोस है कि मैं इस फिल्म का हिस्सा नहीं हूं। इस फिल्म की स्क्रिप्ट से लेकर स्क्रीन प्ले जैसी कई चीजों पर मैं सहमत नहीं था, इसीलिए खुद को अलग करना बेहतर समझा…’। गौरतलब है कि पिछले दिनों परेश रावल ने कंफर्म किया था कि ‘हेरा फेरी 3’ में कार्तिक आर्यन महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे। उनके बयान से अंदाजा लगाया जा रहा है कि कार्तिक, अक्षय कुमार वाला रोल करेंगे।
हेरा फेरी के तीनों पार्ट रहे हैं हिट
‘हेरा फेरी’ साल 2000 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल और तब्बू मुख्य भूमिका में थे। इसका डायरेक्शन प्रिदर्शन ने किया था। उस वक्त इस फिल्म ने 18 करोड़ रुपये कमाए थे और बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। बाद में हेरा फेरी का सिक्वल आया जिसे, नीरज वोरा ने बनाया था। साल 2006 में आए इस सीक्वल ने भी 69 करोड़ रुपए कमाए थे और काफी सफल रही थी। लंबे वक्त से ही इस फिल्म के तीसरे पार्ट का इंतजार किया जा रहा था।