टीवी सीरियल ‘इमली’ में फहमान खान (Fahmaan Khan) और सुंबुल तौकीर (Sumbul Touqeer) की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा था। शो में दोनों का ट्रैक खत्म होने के बाद सुंबुल तौकीर बिग बॉस 16 (Bigg Boss-16) में हिस्सा रही हैं, वहीं फहमान भी अपने आने वाले सीरियल में व्यस्त हैं। हाल ही में अपनी दोस्त का साथ देने फहमान बिग बॉस के घर में गए थे। जहां ये बताया गया कि वो बतौर वाइल्ड कार्ड शो में गए हैं, लेकिन फहमान केवल दोस्त का हौसला बढ़ाने और अपने शो का प्रमोशन करने घर में गए थे।
फहमान खान ने बिग बॉस से बाहर निकलने के बाद एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो बता रहे हैं कि घर से निकलने पर उनका सामान तो पैक ही था, लेकिन सुंबुल ने उनके वैनिटी किट में अपना ब्रेसलेट भेजा है, जिसके साथ एक लेटर भी है। अपने फैंस को सुंबुल का ये खास तोहफा दिखाते समय फहमान खुश के साथ-साथ भावुक नजर आए। इस वीडियो पर तमाम फैंस ने प्यार लुटाया है।
बता दें कि सुंबुल तौकीर को उनके फैंस बिग बॉस में काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं घर के अंदर उनका एक अलग ही रूप देखने को मिल रहा है। सुंबुल तौकीर के लिए कहा जा रहा है कि वो शालीन भनोट को लेकर पजेसिव हो गई हैं। इस मुद्दे पर काफी बवाल हुआ, इसी बीच फहमान की घर में एंट्री ने दर्शकों को हैरान कर दिया। सभी को लगा कि सुंबुल का सपोर्ट बनकर फहमान अब घर में रहने वाले हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
पिता के कारण सुंबुल को करना पड़ा परेशानी का सामना
गौरतलब है कि सुंबुल तौकीर के पिता ने कुछ ऐसी बातें कही, जिसे लेकर टीना दत्ता (Tina Dutta) की मां आग बबूला हो गईं। हाल ही में शो के सेट पर टीना दत्ता की मां और शालीन (Shalin Bhanot) के माता-पिता आए।
इस दौरान सुंबुल के पिता और टीना की मां के बीच अच्छी खासी बहस देखने को मिली। वहीं बिग बॉस ने घरवालों को भी सुंबुल के पिता की उनसे बातचीत का वीडियो दिखाया। जिसके बाद टीना-शालीन ने सुंबुल के खिलाफ गुस्सा जाहिर करते हुए उनसे दूरी बना ली।