Bigg Boss 16 Update: टीवी सीरियल इमली (Imlie) फेम सुंबुल तौकीर (Sumbul Touqeer) फिनाले से ठीक पहले बिग बॉस से बाहर हो चुकी हैं। हालांकि ये एपिसोड अब तक नहीं आया है, लेकिन जाने-अनजाने उनके पिता तौकीर खान ने ये जानकारी फैंस को दे दी। उन्होंने ट्विटर स्पेस पर सुंबुल के फैंस से बात करते हुए इस बात का खुलासा किया। उस ट्विटर स्पेस का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जो ऑडियो वायरल हो रहा है उसमें सुंबुल के पिता उनके फैंस से कह रहे हैं कि बिग बॉस के मेकर्स का उनको फोन आ चुका है और सुंबुल बाहर हो चुकी हैं। लेकिन उन्हें मना किया गया है कि जब तक ये एपिसोड नहीं आ जाता वह इस बारे में किसी को न बताएं। उन्होंने कहा,”अभी तुरंत मेरे पास बिग बॉस की टीम से कॉल आया है, सुंबुल कन्फर्म एविक्ट हो चुकी है। तो ये न्यूज मुझे आपको बतानी थी। उन्होंने कहा है कि जब तक ये एविक्ट वाला एपिसोड नहीं आ जाता, तब तक हमें इस बात को रिवील नहीं करना है। तो मेरी आप सबसे ये रिक्वेस्ट है।”
The Khabri ने भी अपने इंस्टाग्राम पेज पर इस खबर को पुख्ता किया है। उन्होंने बताया है कि सुंबुल फाइनल्स में नहीं जाएंगी, वह शो से बाहर हो चुकी हैं। इस खबर से सुंबुल के फैंस खासा दुखी हैं। वह सुंबुल के हाथ में बिग बॉस की ट्रॉफी देखना चाहते थे, लेकिन अब ट्रॉफी के इतना करीब आकर सुंबुल एविक्ट हो गई हैं।
पापा तौकीर के कारण खराब हुआ सुंबुल का गेम
बता दें कि सुंबुल जब शो में आई थीं तो उनक एंट्री काफी धमाकेदार थी। घर में उनकी शालीन और टीना से दोस्ती हुई और उनका गेम कहीं नहीं दिखा। जिसके बाद उनके पिता वीकेंड का वार पर सलमान खान के साथ नजर आए और उन्होंने अपनी बेटी को समझाया।
दर्शकों को ये अन्य कंटेस्टेंट्स के साथ भेदभाव लगा। उनका कहना था कि सुंबुल को स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जा रहा है, आजतक शो की शुरुआत में किसी के घरवाले आकर उन्हें समझाकर नहीं गए। घरवालों का रवैया भी सुंबुल के प्रति कुछ दिनों तक सही नहीं रहा।
सुंबुल के पिता ने शालीन-टीना को दी गालियां
एक बार फिर सुंबुल के पिता ने शो में सुंबुल से बात की। एक दिन अचानक सुंबुल को कंफेशन रूम में बुलाया गया और उनकी उनके पिता से बात कराई गई। उनके पिता ने ये बताया कि वह आईसीयू में हैं और शालीन-टीना के सुंबुल के प्रति व्यवहार के कारण उनकी ये हालत हुई। उन्होंने इस दौरान न सुंबुल को समझाया बल्कि टीना और शालीन के बारे में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल भी किया। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी बेटी से कहा कि वह गेम खेले वोट की चिंता न करें। इस बात की बिग बॉस ने भी निंदा की।
शिव ठाकरे भी हुए बाहर?
वहीं दूसरी तरफ खबर ये भी आ रही है कि शिव ठाकरे को लेकर भी खबर आ रही है कि वह शो से बाहर हो गए हैं। हालांकि इस बात की पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है।