जी न्यूज पर बोले सुधीर चौधरी- किसान आंदोलन को खालिस्तानियों ने किया हाईजैक तो आने लगे ऐसे कमेंट
जी न्यूज़ की एक वीडियो बहुत वायरल हो रही है जिसमें आंदोलन में शामिल एक शख्स पीएम मोदी को मारने की धमकी दे रहा है। वो शख्स कह रहा है,'अगर मीटिंग में कुछ हल नहीं हुआ फिर हम बैरिकेड तो क्या इनको भी ढा देंगे। दिल्ली तो कुछ भी नहीं है हमारे लिए, जब इंदिरा ठोक दी तो मोदी की छाती पर भी..'

किसान आंदोलन को लेकर देश की सियासत गरमाई हुई है। पंजाब से दिल्ली आए किसान नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साध रहे हैं। जी न्यूज़ की एक वीडियो बहुत वायरल हो रही है जिसमें आंदोलन में शामिल एक शख्स पीएम मोदी को मारने की धमकी दे रहा है। वो शख्स कह रहा है,’अगर मीटिंग में कुछ हल नहीं हुआ फिर हम बैरिकेड तो क्या इनको भी ढा देंगे। दिल्ली तो कुछ भी नहीं है हमारे लिए, जब इंदिरा ठोक दी तो मोदी की छाती पर भी।’
इसे लेकर कल जी न्यूज़ पर सुधीर चौधरी ने डीएनए किया। सुधीर चौधरी ने डीएनए में कहा,’हजारों किसान इस समय देश की राजधानी दिल्ली की तरफ बढ़ रहे हैं। हम आपको एक बयान सुनाना चाहते हैं जिससे आपको आंदोलन में शामिल लोगों की मंशा का पता लगेगा। इस आंदोलन में शामिल एक व्यक्ति से उनकी रणनीति और रोडमैप के बारे में पूछा तो उस व्यक्ति ने धमकी दी जिससे लगता है इस आंदोलन में अब खालिस्तान की एंट्री हो चुकी है।’
सुधीर चौधरी ने आगे कहा,’यह बयान किसी किसान का तो नहीं हो सकता, किसी किसान की यह भाषा हो ही नहीं सकती। क्योंकि यह खालिस्तान की भाषा है।’ इसके बाद डीएनए में सुधीर चौधरी ने पंजाब के बरनाला के प्रदर्शन की तस्वीरें दिखाई जिसमें लोगों के हाथ में भिंडरवाला की तस्वीर हैं।सुधीर चौधरी ने कहा,’जाहिर-सी बात है इस आंदोलन को आप किसानों का आंदोलन नहीं कह सकते, इस आंदोलन को अब राजनीतिक पार्टियों और खालिस्तानियों ने हाईजैक कर लिया है।’
#DNA : ‘इंदिरा को ठोका, मोदी को भी ठोकेंगे’ @sudhirchaudhary #AandolanMeinKhalistan pic.twitter.com/mH1tuzxznk
— Zee News (@ZeeNews) November 27, 2020
सुधीर चौधरी के इस बयान पर टि्वटर यूजर्स की तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं। गुरनामरीतपाल नाम के एक यूजर ने लिखा है,’गोदी मीडिया वालों थोड़ी-सी शर्म करो। किसान पिछले दो महीनों से धरने पर थे पंजाब में किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया गया। किसान अपना शांतिमय प्रदर्शन कर रहे थे ,आपके खट्टर ने हरियाणा बार्डर सील किया वहीं खट्टर ने पुलिस से लाठीचार्ज करवाया, आंसू गैस के गोले छोड़े वो आपने नहीं दिखाया।’
योगेश शर्मा नाम के यूजर ने लिखा है,’किसानों द्वारा पूरी अराजकता। जेएनयू, भीमा कोरेगांव, दिल्ली दंगे और किसानों का कानून को तोड़ना। वही दंगा ब्रिगेड है।’ अब्दुल सत्तार शेख नाम की ट्विटर यूजर ने लिखा है,’हमारे किसानों को देश के दुश्मन के तौर पर पेश मत कीजिए। यह लोकतंत्र की हत्या है, कृपया हमारे किसानों को बचाइए,जय हिंद।’
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।