आरती सक्सेना
कहना गलत ना होगा कि सामाजिक मंच के जरिए सितारों को बेइज्जती का सामना करना पड़ रहा है। इससे कई सितारे मानसिक तौर पर बीमार हो रहे हैं। इससे बचने के लिए कई कलाकार सामाजिक मंच से दूर हो रहे हैं। ऐसी क्या वजह है कि अचानक सितारों और प्रशंसकों के बीच दूरियां बढ़ने लगी हैं? पिछले तीन वर्षों में फिल्म उद्योग को औंधे मुंह गिरी फिल्मों के चलते वैसे ही भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है ऐसे में कलाकारों और प्रशंसकों के बीच दूरी से इंडस्ट्री को और नुकसान पहुंच रहा है। क्या है इसका हल? और क्या है इसके पीछे खास? जानने की कोशिश करते हैं। पेश है इसी सिलसिले पर एक नजर…..
एक समय था जब कलाकारों की एक झलक पाने के लिए उनके प्रशंसक घंटों तक अपने चहेते सितारों के बंगले और शूटिंग स्थल के बाहर खड़े रहते थे। लेकिन आज कलाकारों और प्रशंसकों के बीच का वह रिश्ता सामाजिक मंच के माध्यम से नफरत की ओर बढ़ रहा है। जिसके चलते सितारों को कई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कई सारे कलाकारों को इतनी ज्यादा बेइज्जती सहन करनी पड़ रही है कि परेशान होकर उनको अपना खाता बंद करना पड़ रहा है या पुलिस में शिकायत दर्ज करनी पड़ रही है। इससे बचने के लिए कई सारे कलाकार सामाजिक मंच से दूर हो रहे हैं। जैसे हाल ही में करण जौहर ने अपना ट्विटर अकाउंट बंद कर लिया वजह बताते हुए कि वह अब सकारात्मक ऊर्जा चाहते हैं और कुछ समय के लिए शांति के साथ रहना चाहते हैं। ताकि कुछ अच्छा सोच सकें। इसी तरह आमिर खान ने भी अपना सोशल मीडिया एकाउंट बंद कर दिया।
आमिर खान को अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की रिलीज के दौरान ट्रोलर्स के जरिए भारी बेइज्जती का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद आमिर ने हाथ जोड़ कर विनती भी की थी कि वह उन्हें बख्श दें। नफरत ना करें। अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान सलमान खान, अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा, फराह खान, मलाइका अरोरा खान, भारती सिंह, कपिल शर्मा तक सभी कलाकार सामाजिक मंच पर नफरत का सामना कर रहे हैं। जिसके बाद जहां कई सितारे इससे बचने के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट बंद कर रहे हैं और कुछ लोग भारी बेइज्जती के चलते मानसिक प्रताड़ना का शिकार हो रहे हैं।
सलमान से लेकर कई टीवी कलाकारों को जान से मारने की मिली धमकी : फिल्म अभिनेता सलमान खान को हाल ही में जान से मारने की धमकी एक पत्र द्वारा मिली। यह पत्र सलमान खान के पिता सलीम खान के पास भेजा गया जिसके बाद सलमान खान को वाई प्लस सिक्योरिटी दी गई और साथ ही उनको अपनी पर्सनल बंदूक रखने का लाइसेंस भी मिल गया ताकि वह अपनी रक्षा खुद ही कर सकें। इसी तरह अक्षय कुमार और अनुपम खेर को भी जान से मारने की धमकी मिली है इसके बाद उन दोनों को भी सुरक्षा दी गई है।
हाल ही में शाहरुख खान जब 2 नवंबर को अपने जन्मदिन पर बंगले के बाहर खड़े प्रशंसकों से मिलने जब बालकनी पर पहुंचे तो कुछ शरारती तत्वों ने शाहरुख पर पानी की बोतलें और टोपियां उछालीं। अक्षय कुमार के अनुसार एक बार एक प्रशंसक से हाथ मिलाने के बाद उनको एहसास हुआ उनके हाथ में खून बह रहा था। इसके बाद उनको पता चला जिस इंसान से उन्होंने हाथ मिलाया था उसके हाथ में ब्लेड था और उस ब्लेड से उसने अक्षय कुमार का हाथ काटा था। अक्षय के अनुसार अब मैं जब भी भीड़ में जाता हूं तो सतर्क रहता हूं।
रणबीर कपूर आलिया भट्ट भी जब ब्रह्मास्त्र के दौरान उज्जैन के मंदिर में महाकाल बाबा के दर्शन के लिए गए तो वहां पर उनको हिंदू परिषद ओर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की नफरत का सामना करना पड़ा। आलिया, रणबीर की तरह पिछले दिनों कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को भी जान से मारने की धमकी मिली जिसके बाद विक्की कौशल ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई। इसके अलावा सिद्धार्थ, महेश भट्ट, आलिया भट्ट, कंगना राणावत, ऊर्फी जावेद आदि कलाकारों को धमकियां मिली हैं।
इसकी वजह कई सारी हैं जो पिछले दो-तीन सालों में ज्यादा नजर आई है। सबसे पहली वजह सितारों का अपने ही लोगों को आगे बढ़ाना, नए लोगों को मौका ना के बराबर देना, नए कलाकारों के साथ बुरा व्यवहार आदि है। इसके अलावा बड़े-बड़े सितारों जैसे दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे ,भारती सिंह का ड्रग्स लेने के आरोप में सम्मिलित होना, कहीं ना कहीं उनके प्रशंसकों को आहत कर रहा है। ऐसे में जरूरी है कि प्रशंसकों और कलाकारों के बीच पनपती यह दूरी खत्म हो। ताकि आने वाले समय मे बालीवुड अपने प्रशंसकों का प्यार पा सकें । जिनकी बदौलत ही वो यहां मौजूद है ।