जान्हवी कपूर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हैं। ‘मिली’, ‘गुडलक जेरी’,’गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ जैसी फिल्मों के जरिए उन्होंने अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। एक्ट्रेस ने साल 2018 में फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। 6 मार्च 1997 को बोनी कपूर और श्रीदेवी के घर जन्मी जाह्नवी ने कम वक्त में ही अपनी अलग पहचान बना ली है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि श्रीदेवी नहीं चाहती थी कि उनकी बेटी जाह्नवी फिल्म लाइन में करियर बनाए। जाह्नवी ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी मां नहीं चाहती थी कि वो बॉलीवुड में करियर बनाए, वो चाहती थी कि जाह्नवी डॉक्टर बने। आज एक्ट्रेस के जन्मदिन के मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपकी पंसदीदा एक्ट्रेस कितनी पढ़ी-लिखी हैं।
जाह्नवी को डॉक्टर बनाना चाहती थी श्रीदेवी
जाह्नवी कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब मैंने मां को बताया था कि ‘मैं एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहती हूं तो हमारी कई बातें हुईं,वह काफी असमंजस में थीं मगर वह यह बात जानती थीं कि मुझे एक्टिंग का कीड़ा काट चुका है। जब मैं छोटी थी तो मां हमेशा चाहती थीं कि मैं डॉक्टर बनूं लेकिन मैं मॉम को सॉरी बोलना चाहती हूं लेकिन मेरे पास डॉक्टर बनने के लिए उतनी समझदारी नहीं थी।’
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ‘मां मेरे एक्ट्रेस बनने की बात को लेकर टेंशन में रहती थीं। लेकिन पापा ने मुझे इसके लिए प्रिपेयर किया। पापा ने बहुत सपोर्ट किया और पापा के बार-बार कहने के बाद ही मां मानी थीं। मुझे लगता है कि मेरे माता-पिता जहां वो हैं वहां पहुंचने में मुझे बहुत मेहनत करनी पड़ेगी, लेकिन सभी खुश हैं कि मैंने खुद को साबित किया और आज इस मुकाम पर पहुंच पाई हूं।’
कितनी पढ़ी लिखी हैं जाह्नवी
बता दें कि जाह्नवी ने मुंबई के धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी पढ़ाई की है। स्कूल के बाद एक्ट्रेस ने यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका के लॉस एंजेलिस में स्थित द ली स्ट्रासबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूड से थिएटर एक्टिंग का कोर्स किया है। जाह्नवी ने इसके बाद फिल्म संस्थान से भी एक्टिंग का कोर्स किया है। इसके बाद एक्ट्रेस ने साल 2018 में अपने करियर की शुरूआत की थी।