श्रीदेवी के अंतिम संस्कार पर मुस्कुराती दिखीं जैकलीन फर्नांडीज, लोगों ने जमकर लताड़ा
Sridevi Kapoor Funeral, Shree Devi Funeral News: रेखा, जया बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, सुष्मिता सेन, रवीना टंडन, जया प्रदा, करण जौहर, मनीष मल्होत्रा आदि श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए मौजूद थे। वहीं जैकलीन फर्नांडीज भी श्रीदेवी के अंतिम दर्शन करने पहुंची।

श्रीदेवी के निधन के चलते जहां पूरा बॉलीवुड गमगीन नजर आया। वहीं जैकलीन फर्नांडीज की कुछ तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में जैकलीन फर्नांडीज श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के मौके पर स्माइल करती हुई दिखाई दे रही हैं। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद जैकलीन फर्नांडीज के लिए काफी कुछ लिखा जाने लगा। बुधवार सुबह श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई के सेलीब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। वहीं इस दौरान बॉलीवुड के बड़े-बड़े कलाकार श्रीदेवी को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे।
इनमें रेखा, जया बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, सुष्मिता सेन, रवीना टंडन, जया प्रदा, करण जौहर, मनीष मल्होत्रा आदि मौजूद थे। वहीं जैकलीन फर्नांडीज भी श्रीदेवी के अंतिम दर्शन करने पहुंची। जब वह श्रीदेवी के दर्शन के लिए जा रही थीं, उस वक्त जैकलीन की कुछ ऐसी तस्वीरें क्लिक हो गईं जिनमें वह हंसती हुईं नजर आ रही हैं। लगातार हंसते रहने के चलते वह अब सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गई हैं।

इस तस्वीर को देखने के बाद एक सोशल यूजर जैकलीन के लिए लिखता है, ‘पागल हो, या किसी चीज से कोई फर्क नहीं पड़ता तुम्हें? पता नहीं है क्या कि तुम किसी के अंतिम दर्शन के लिए आई हो? स्माइल तो ऐसे कर रही है जैसे अवॉर्ड फंक्शन में आई हो।’ एक यूजर ने लिखा, ‘अंतिम दर्शनों के लिए आई बेवकूफ जैकलीन हंस रही थी। अपने दिमाग को और विकसित करने की जरूरत है तुम्हें।’
Stupid @Asli_Jacqueline was smiling her big fat smile throughout the funeral. She needs to grow some brains. #Sridevi #Sridevifuneral
— Radha Gokhale (@radhagokhale) February 28, 2018
एक यूजर ने लिखा, ‘शर्म आनी चाहिए जैकलीन फर्नांडीज। अगर किसी की मौत की फिक्र नहीं है तो..झूठी एक्टिंग तो कर लेती। मैं आपकी फैन हूं और रहूंगी… लेकिन यह ठीक नहीं है जैक।’
Shame on u @Asli_Jacqueline asli agar fikar nhi h kisi ki maut ki toh…jhuta acting hi kr leti ye kyu…me apki fan hun aur rahungi…bt ye thik nhi h jacq
— Madhu Smita
एक यूजर ने लिखा, ‘क्या मैं जान सकता हूं कि ऐसा क्या मजाक हुआ जो आप किसी के अंतिम दर्शन के वक्त अपनी हंसी रोक नहीं सकी? आपका चेहरा बेहद खूबसूरत है, लेकिन तुम्हें हमेशा हंसते रहने की जरूरत नहीं है। खास तौर पर गलत जगह पर।’
@Asli_Jacqueline 1) may I know what was so funny that you were smiling at a funeral meeting? Ur face is charming but u need not always smile at the wrong place plz & insult all us fans who didn't even get a chance to look at our icon Sridevi for one last time #Sridevifuneral
— Bobby Ganguly (@BobbGanguly) February 28, 2018
एक् ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘शर्म आनी चाहिए, तुम हंस रही हो? जैसे की तुम किसी फन इवेंट में आई हुई हो। बहुत ही बेहुदा, शर्मनाक। ‘
shame on u @Asli_Jacqueline you are smiling as if u are in a fun event . really shameless
— The Eh Factor (@trevias_azuis) February 28, 2018
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App