इन दिनों कोरियन वेब सीरीज का काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। पिछले दिनों नेटफ्लिक्स पर आई स्क्विड गेम (Squid Game) खासी चर्चा में रही थी। वहीं, अमेजन प्राइम की लोकप्रिय वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया। अब Netflix ने कोरियन क्राइम थ्रिलर स्क्विड गेम के अगला सीजन की घोषणा कर दी है। उधर, मिर्जापुर के सीजन 3 की भी शूटिंग भी शुरू हो गई है।
स्क्विड गेम का अगला सीजन जल्द होगा रिलीज: नेटफ्लिक्स ने रविवार यानी 12 जून को कोरियन थ्रिलर सीरीज ‘स्क्विड गेम’ के दूसरे सीजन की घोषणा की है। स्क्वीड गेम के लेखक, निर्देशक, निर्माता और निर्माता ह्वांग डोंग-ह्युक द्वारा एक नोट पोस्ट करते हुए, नेटफ्लिक्स ने प्रशंसकों के साथ ये खबर शेयर की है। शो का पहला सीजन पिछले साल रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया और इसकी लोकप्रियता इतनी बढ़ गई कि दर्शक इसके दूसरे सीजन का इंतजार करने लगे।
नेटफ्लिक्स ने कैप्शन में लिखा, ‘स्क्विड गेम के लेखक, निर्देशक, निर्माता ह्वांग डोंग-ह्युक की ओर से फैंस के लिए एक संदेश। पिछले साल स्क्वीड गेम के पहले सीजन को ओटीटी पर आने में 12 साल लग गए। लेकिन स्क्विड गेम को अब तक की सबसे लोकप्रिय नेटफ्लिक्स सीरीज बनने में 12 दिन लगे।’
इसके अलावा अगले ट्वीट में लिखा,” हमारे शो को देखने और पसंद करने के लिए शुक्रिया, अब गि-हुन रिटर्न, द फ्रंट मैन रिटर्न, सीजन 2 आ रहा है। द मैन इन सूट भी वापस आ सकता है। आपकी मुलाकात यंग-ही के प्रेमी चेउल-सु से भी करवाई जाएगी।
मिर्जापुर की बीना ने दी जानकारी: मिर्जापुर में दमदार किरदार निभाने वाले कालीन भईया की पत्नी बीना उर्फ रसिका दुग्गल ने अपने इंस्टाग्राम पर सीजन 3 की जानकारी दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें बीना से लेकर गुड्डू भईया के नाम के बक्से रखे हुए हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा है, मिर्जापुर सीजन 3 की तैयारी। वीडियो पर एक्टर विजय वर्मा ने कमेंट किया है,”वेट कीजिए आ रहे हैं।”
बता दें कि मिर्जापुर का सीजन 1 और 2 दोनों ही दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया। जिसके बाद अब तीसरे सीजन की तैयारी चल रही है। बीना का किरदार वेब सीरीज में काफी दमदार दिखाया गया है। पहले सीजन में वो काफी डरी सहमी हुई दिखाई गई थीं, लेकिन पार्ट टू में बीना ने सारा खेल ही पलट दिया। इस बार भी बीना का अलग रूप देखने को मिल सकता है।