बार-बार बदतमीजी करते हैं- संबित पात्रा पर भड़के सपा प्रवक्ता, बोले- अगर कहा टोटी चोर तो इन्हें सुनना पड़ेगा चिंदी चोर
डिबेट के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा पर बुरी तरह भड़क गए और कहने लगे कि अगर वो उन्हें टोटी चोर कहेंगे तो उन्हें भी चिंदी चोर सुनना पड़ेगा। संबित पात्रा बोले..

किसान आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आज केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। सर्वोच्च न्यायालय ने किसानों से बातचीत के लिए एक कमेटी का गठन किया है और कहा कि कमेटी हम अपने लिए बना रहे हैं और ये हमें रिपोर्ट देगी। इस 4 सदस्यीय कमेटी का गठन सरकार और किसानों के बीच बने गतिरोध को समाप्त करने और इस मसले को सुलझाने के लिए किया गया है।
इसी मुद्दे को लेकर न्यूज 18 के डिबेट शो में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा पर सपा प्रवक्ता राजकुमार भाटी बुरी तरह भड़क गए और कहने लगे कि संबित पात्रा बार बार बदतमीजी न करें। दरअसल संबित पात्रा ने उन्हें टोटी चोर कह दिया था। सपा प्रवक्ता गुस्से में बोले, ‘संबित पात्रा बार बार बदतमीजी करते हैं, उकसाते हैं। किसानों की समस्या पर डिबेट चल रही हैं और वो टोटी चोर, चोटी चोर कह रहे हैं। आइंदा कभी ये टोटी चोर कहेंगे तो इन्हें भी चिंदी चोर सुनना पड़ेगा। आप इनसे कहें कि ये विषय पर बोला करें, और गंभीरता से बोला करें।’
संबित पात्रा भी डिबेट के दौरान समाजवादी पार्टी पर बुरी तरह भड़कते दिखे। वो शो के एंकर अमीश देवगन से बोले, ‘अमिश जी, आप यहां तक मेहनत करके पहुंचे हैं, आपको यहां नीच और घटिया कहा गया। मैं मेहनत करके यहां पहुंचा हूं, मुझे दो कौड़ी का कहा गया। इन लोगों की जो सोच हैं, इनके लिए बस गांधी परिवार और अखिलेश जी का परिवार, बस यही महान है। इन्हीं को लॉन्च करने के लिए ये सबकुछ किया जा रहा है, बाकी सब नीच हैं, घटिया हैं, दो कौड़ी के हैं और सुप्रीम कोर्ट भी कोई काम का नहीं है।’
संबित पात्रा गुस्से में आगे बोले, ‘ये जो कमिटी के चार लोग हैं, वो भी बिके हुए हैं, सिर्फ ये दो परिवार ठीक है। इन्हीं की औकात महान है, बाकी हम सब दो कौड़ी के और घटिया इंसान हैं।’ संबित पात्रा ने कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि अगर कांग्रेस को देश के चीफ़ जस्टिस पर भरोसा नहीं है तो वो यूनाइटेड नेशंस में जाकर याचिका दायर करें।