scorecardresearch

साउथ स्टार अजीत कुमार के पिता पी सुब्रमण्यम का निधन, सेलेब्स और फैंस ने जाहिर किया दुख

Ajith Kumar Father Death: थाला के नाम से मशहूर तमिल स्टार अजीत कुमार के पिता पी सुब्रमण्यम की डेथ हो गई।

Ajith Kumar | ajith kumar father death
अजीत कुमार के पिता का निधन

Ajith Kumar Father P Subramaniam Passed Away: तमिल सुपरस्टार अजीत कुमार के पिता पी सुब्रमण्यम का निधन हो गया। वे 84 साल के थे और उम्र संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे। चेन्नई के बेसेंट नागा श्मशान में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दुख की घड़ी में फैंस उनके साथ खड़े हैं और सोशल मीडिया पर संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। सेलेब्स भी सोशल मीडिया पर दुख जाहिर कर रहे हैं।

पी सुब्रमण्यम पलक्कड़ केरल के मलयाली थे, और उनकी शादी कोलकाता की रहने वाली सिंधी मोहिनी से हुई थी। 2 मई 1971 को उनके घर दूसरे बेटे के रूप में अजीत का जन्म हुआ। अजीत के दो भाई भी हैं एक का नाम अनूप कुमार है और एक का नाम अनिल कुमार है।

सेलेब्स और फैंस ने व्यक्त की संवेदना

अजीत कुमार की फिल्में

अजीत कुमार की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘थुनिवु’ हाल ही में रिलीज हुई थी। पोंगल 2023 पर ये फिल्म रिलीज हुई और फिल्म को मिला जुला रिस्पॉन्स मिला। अजीत कुमार जल्द ही एके 62 पर काम शुरू करेंगे। यह फिल्म निर्देशक मागीज थिरुमेनी की होगी।

पढें मनोरंजन (Entertainment News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 24-03-2023 at 11:54 IST