Ajith Kumar Father P Subramaniam Passed Away: तमिल सुपरस्टार अजीत कुमार के पिता पी सुब्रमण्यम का निधन हो गया। वे 84 साल के थे और उम्र संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे। चेन्नई के बेसेंट नागा श्मशान में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दुख की घड़ी में फैंस उनके साथ खड़े हैं और सोशल मीडिया पर संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। सेलेब्स भी सोशल मीडिया पर दुख जाहिर कर रहे हैं।
पी सुब्रमण्यम पलक्कड़ केरल के मलयाली थे, और उनकी शादी कोलकाता की रहने वाली सिंधी मोहिनी से हुई थी। 2 मई 1971 को उनके घर दूसरे बेटे के रूप में अजीत का जन्म हुआ। अजीत के दो भाई भी हैं एक का नाम अनूप कुमार है और एक का नाम अनिल कुमार है।
सेलेब्स और फैंस ने व्यक्त की संवेदना
अजीत कुमार की फिल्में
अजीत कुमार की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘थुनिवु’ हाल ही में रिलीज हुई थी। पोंगल 2023 पर ये फिल्म रिलीज हुई और फिल्म को मिला जुला रिस्पॉन्स मिला। अजीत कुमार जल्द ही एके 62 पर काम शुरू करेंगे। यह फिल्म निर्देशक मागीज थिरुमेनी की होगी।