आपने आयुष्मान खुराना और नीना गुप्ता स्टारर फिल्म बधाई हो तो देखी ही होगी। फिल्म में दो बड़े बच्चों की मां बनी एक्ट्रेस नीना गुप्ता गर्भवती हो जाती हैं और एक बेटी के जन्म देती है। लेकिन इस बार ऐसा ही कुछ असल जिंदगी में हुआ है।
साउथ की जानी मानी एक्ट्रेस आर्या पार्वती जो की 23 साल की हैं वह एक नन्ही परी की बहन बनी हैं। जी हां, आर्य पार्वती की मां ने 47 साल की उम्र में अपनी छोटी बेटी को जन्म दिया है।
एक्ट्रेस अपनी छोटी बहन पा कर बेहद खुश हैं। आर्या ने एक इंटरव्यू में अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया है कि जब उन्हें इस बात का बता चला तो उन्हें समझ ही नहीं आ रहा था कि कैसे रिएक्ट करें। इस खबर के बाद से जहां फैन्स हैरान हैं तो वहीं आर्या पार्वती जश्न मना रही हैं।
47 साल की उम्र में बेटी को दिया जन्म
आर्या पार्वती ने हाल ही में ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे संग हुई एक बातचीत के दौरान अपनी खुशी का इजहार करते हुए बताया कि मुझे जब पहली बार मां कि प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला तो मैं शॉक्ड रह गई थी। इसलिए नहीं क्योंकि मैं 23 की उम्र में बहन बनने वाली थी, बल्कि ये तो हमारे लिए किसी चमत्कार से कम नहीं था। अप्पा ने जब मुझे यह न्यूज सुनाई तो उन्होंने कहा कि उन्होंने इसे सीक्रेट रखा था क्योंकि उन्हें नहीं पता था कि मैं कैसे रिएक्ट करूंगी। कुछ दिन बाद मैं जब घर गई तो अम्मा की गोद में गिर पड़ी और रोने लगी। मैंने कहा कि भला मुझे क्यों शर्मिंदगी होगी? मैं तो यह कबसे चाहती थी।’
बेहोश हो गई थीं मम्मी
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि मेरे जन्म के वक्त से ही उनकी मम्मी के यूट्रस में कुछ परेशानी थी। इस वजह से डॉक्टरों ने कह दिया था कि वह दोबारा मां नहीं बन पाएंगी। लेकिन अम्मा और अप्पा एक मंदिर गए थे। यहां अचानक अम्मा को चक्कर आया और वे बेहोश हो गईं। अस्पताल गए तो पता चला कि वे 7 महीने की प्रेग्नेंट हैं। हालांकि, किसी वजह के चलते उनका बेबी बंप नजर नहीं आ रहा था। मम्मी के पीरीयड भी मिस हो गए थे और पेट भी फूला-फूला सा लगता था। लेकिन उनकी मम्मी ने सोचा कि यह शायद बढ़ती उम्र की वजह से होता। क्योंकि एक ना एक समय पर ये होना ही होता है। वहीं, सालों पहले डॉक्टर उनके फिर कभी मां ना बनने की बात कह चुके थे तो हमारे दिमाग में भी ऐसा कुछ नहीं आया