scorecardresearch

साउथ एक्ट्रेस ऐश्वर्या राजेश का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक

साउथ एक्ट्रेस ऐश्वर्या राजेश का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है।

south actress Aishwarya Rajesh Twitter account hacked
south actress Aishwarya Rajesh (ऐश्वर्या राजेश का ट्विटर अकाउंट हैक)

लोकप्रिय तमिल एक्ट्रेस ऐश्वर्या राजेश का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। शुक्रवार की सुबह उनके अकाउंट से अजीबोगरीब ट्वीट किए गए और घंटों बाद, ऐश्वर्या के पब्लिसिस्ट ने पुष्टि की कि उनका अकाउंट हैक हो गया था।

ताजा ट्वीट में उन्होंने ट्वीट किया, “अभिनेत्री Aishwarya Rajesh का ट्विटर अकाउंट @aishu_dil हैक हो गया है। मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही इसका समाधान कर लिया जाएगा। तब तक, फैंस और फॉलोवर्स से अनुरोध किया जाता है कि उनके अकाउंट से किए गए ट्वीट पर ध्यान न दें। बाद में उन्होंने एलोन मस्क टैग करते हुए ट्वीट किया और अकाउंट रिकवर करने का अनुरोध किया है।

उन्होंने लिखा, “डियर मिस्टर एलन मस्क, मैं साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस Aishwarya Rajesh का पब्लिसिस्ट हूं, जिनकी भारत और विदेशों में बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। हम आपका ध्यान इस ओर आकर्षित करना चाहते हैं कि सुश्री ऐश्वर्या राजेश (aishu_dil) का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया है। हम इस मुद्दे को हल करने के लिए आपकी टीम से तत्काल सहायता का अनुरोध है।

जब से ट्विटर ने गैर-ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स के लिए टू-स्टेप वेरिफिकेशन को वापस लिया है, दुनिया भर में कई हैक हुए हैं। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल के हैंडल जैसे कई हाई-प्रोफाइल अकाउंट पिछले हफ्ते हैक हो गए थे।

वर्क फ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या राजेश की हाल ही में रिलीज हुईं फिल्में – रन बेबी रन, द ग्रेट इंडियन किचन, और ड्राइवर जमुना-, जिसे दर्शकों और आलोचकों से प्रशंसा मिली। वह अगली बार अजयंते रंदम मोशनम, मोहनदास और पुलिमदा में दिखाई देंगी।

पढें मनोरंजन (Entertainment News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 24-03-2023 at 12:58 IST
अपडेट