मां बनने वाली लीजा हेडन इन दिनों कर रही हैं हॉलीडे मस्ती, देखें तस्वीरें
कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर के बारे में बताया था। स्विमसूट पहने हुए फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कहा था वे मां बनने वाली हैं। जिसमें उनका बेबी बंप साफ दिख रहा था।

मॉडल से एक्ट्रेस बनीं लीजा हेडन इन दिनों अपने दोस्तों के साथ हॉलीडे मना रही हैं। लीजा जल्द ही मां बनने वाली हैं और वो अपनी इस खुशी को छुपा भी नहीं रही हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर की हैं। जिनमें उनकी खुशी साफ नजर आ रही हैं। कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर के बारे में बताया था। स्विमसूट पहने हुए फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कहा था वे मां बनने वाली हैं। जिसमें उनका बेबी बंप साफ दिख रहा था। एक्ट्रेस ने अपने ब्वॉयफ्रेंड डीनो ललवानी के साथ अक्टूबर 2016 को शादी की थी। तब भी सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने यह खबर बताई थी।
डीनो पाकिस्तानी में जन्में बिजनेसमैन गुल्लू ललवानी के बेटे हैं। कुछ दिनों पहले ही लीजा ने ऋतिक रोशन के साथ एक मैग्जीन के लिए फोटोशूट करवाया था। जिसमें यह निर्णय लेना काफी मुश्किल था की दोनों में से ज्यादा फिट कौन है। इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताते हुए भी लीजा काफी फिट नजर आ रही थीं। चेन्नई में जन्मीं एक्ट्रेस ने अपना ज्यादातर समय विदेश में बिताया है। पहले वो ऑस्ट्रेलिया फिर अमेरिका और आखिर में करियर बनाने के लिए मुंबई आ गईं। जो बाद में बॉलीवुड में जाकर खत्म हुआ।
https://www.instagram.com/p/BQDL6g-Dl-J/
https://www.instagram.com/p/BQDKzNRDHwv/
https://www.instagram.com/p/BP9vLA1D_AB/
क्वीन में अपने रोल के लिए उन्हें काफी सराहना मिली थी और आखिरी बार उन्हें करण जौहर निर्देशित फिल्म ऐ दिल है मुश्किल हैं में कैमियो रोल में देखा गया था। लीजा फिलहाल बिंदास चैनल की वेब सीरिज- द ट्रिप में दिखाई दे रही हैं। यह शो एक दुल्हन के बारे में है, जिसका किरदार मसान फेम एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी निभा रही हैं। जो अपनी सहेलियों लीजा, मल्लिका दुआ और सपना पब्बी के साथ एक रोड ट्रिप पर जाती है।
https://www.instagram.com/p/BPzje_eD9iF/
https://www.instagram.com/p/BPzjtSRD48o/
बता दे ंकि लीजा हेडन का कहना है कि शादी के बाद कम या ज्यादा उनकी जिंदगी पहले की तरह ही है। एक्ट्रेस ने कहा- शादी के बाद जिंदगी में ज्यादा बदलाव नहीं आए हैं। मैं सीधे काम पर गई। मुझे लगता है कि बच्चा होने के बाद बदलाव आते हैं ना कि शादी के बाद। खासतौर पर अगर आप सही इंसान से शादी करते हैं जो आपकी लाइफस्टाइल और प्रोफेशन को अच्छी तरह से समझता है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।