Crime Patrol Shraddha-Aftab Story: इन दिनों सच्ची घटानाओं पर आधारित सोनी टीवी का शो ‘क्राइम पेट्रोल’ (Crime Patrol) मुश्किलों में हैं। शो के एक एपिसोड को लेकर हंगामा मचा हुआ है। सोशल मीडिया (Social Media) पर सोनी टीवी के बायकॉट का ट्रेंड चल रहा है। जिसके बाद खुद सोनी टीवी ने सोशल मीडिया पर दर्शकों से माफी मांगी है।
दरअसल शो के एक लेटेस्ट एपिसोड में एक लड़की की कहानी को दिखाया गया था। जिसके पार्टनर ने उसे मारकर उसके शरीर के टुकड़े कर दिए थे। शो को देखने वाले दर्शकों को लगा कि ‘क्राइम पेट्रोल’के इस एपिसोड में श्रद्धा वॉल्कर के मर्डर की कहानी को दिखाया गया है। लेकिन क्राइम पेट्रोल (Crime Patrol) में श्रद्धा हत्याकांड के फैक्ट्स को कई हद तक तोड़-मरोड़कर पेश किया गया ऐसे में दर्शकों ने अपनी नाराजगी दिखाई।
‘क्राइम पेट्रोल’ के एपिसोड में क्या दिखाया गया था
बता दें कि बीते दिनों सोनी टीवी के शो ‘क्राइम पेट्रोल’के एपिसोड में ‘अहमदाबाद-पुणे मर्डर’नाम से जो कहानी दिखाई गई थी उसमें शादीशुदा शख्स पहले अपनी पत्नी की हत्या करता है। फिर शव के टुकड़े-टुकड़े कर फ्रिज में रखता है। लेकिन इसमें पात्रों का धर्म बदल दिया गया है। श्रद्धा वाकर को ईसाई लड़की एना फर्नांडिस बताया गया और आरोपित आफताब अमीन पूनावाला को हिंदू लड़का मिहीर बना दिया गया।
एपिसोड में आफताब की मां को हिंदू रीति-रिवाज निभाते हुए भी दिखाया गया। इसी के साथ दोनों की शादी को मंदिर में होता दिखाया गया। इन्हीं बदलावों के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर गुस्सा निकाला है। चैनल ने इस एपिसोड को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव से डिलीट कर दिया है, लेकिन इसके कई क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
सोनी टीवी ने एपिसोड के लिए मांगी माफी
अब इस पर सोनी टीवी (Sony TV) ने मांफी मागी है। चैनल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘कुछ दर्शक क्राइम पेट्रोल के हालिया एपिसोड को लेकर सोशल मीडिया पर कमेंट कर रहे हैं। दर्शकों का कहना है कि यह एपिसोड हाल ही में हुए एक हत्याकांड से मिलता-जुलता लग रहा है। हम बताना चाहते हैं कि यह एपिसोड काल्पनिक कहानी पर आधारित है। इसकी कहानी साल 2011 में हुए एक हत्याकांड से प्रेरित है। हाल के किसी मामले से इसका कोई संबंध नहीं है। हम इस बात का पूरा ख्याल रखते हैं कि हमारा कंटेंट ब्रॉडकास्टिंग स्टैंडर्ड के मुताबिक हो। हम अपने दर्शकों की भावनाओं का पूरा सम्मान करते हैं। अगर किसी दर्शक की भावना इस एपिसोड से आहत हुई हैं तो हमें खेद है। हमने इस एपिसोड को हटा दिया है।’