सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने अपनी बेटी का नाम रखा ‘इनाया नौमी खेमू’
सोरहा अली खान और कुणाल खेमू ने अपनी बेटी का नाम दिया इनाया नौमी खेमू।

आज कुणाल खेमू और सोहा अली खान की बेटी के नाम का खुलासा हो गया है। 29 सितबंर यानी महानवमी के शुभ अवसर पर दोनों के घर बेटी का जन्म हुआ था। इसलिए उसके नाम में नौमी को जोड़ा गया है। कपल ने बेटी का नाम इनाया नौमी खेमू रखा है। उर्दू में इनाया का मतलब होता है अल्लाह का तोहफा। इसका मतलब मदद करना, चिंता और समर्थन मिलना भी होता है जो खुद भगवान से मिलता है। नवमी यानी की नौरात्र का नौंवा दिन। इस दिन मां दुर्गा ने मनुष्यों की रक्षा के लिए महिषासुर नाम के राक्षस का वध किया था। हर कोई सोहा की बेटी के जन्म से काफी खुश है। करीना कपूर खान ने कहा कि फाइनली तैमूर के पास खेलने के लिए अपनी एक छोटी बहन है।
कुणाल खेमू की अगली फिल्म गोलमाल अगेन है। उन्होंने इनाया के जन्म की खबर को ट्विटर पर शेयर किया था। अब उन्होंने उसके नामकरण की खबर भी ट्विटर के जरिए फैंस को दी है। उन्होंने लिखा- हमने अपनी बेटी का नाम इनाया नौमी खेमू रखा है। छोटी सी इनाया खुश और हेल्दी है और उसने आप सभी को आपकी दुआओं और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद कहा है। बेटी के जन्म की खबर शेयर करते हुए कुणाल ने लिखा था- हम इस बात को शेयर करते हुए बहुत खुश हैं कि इस पावन दिन के मौके पर हमारे घर एक खूबसूरत बेटी आई है। आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद।
We have named our daughter Inaaya Naumi Kemmu. Little Inaaya is happy and healthy and she thanks all of you for your love and blessings
— kunal kemmu (@kunalkemmu) October 1, 2017
बेटी के जन्म से पहले सोहा ने बताया था कि कैसे करीना उनके लिए मदद और गाइडेंस का स्रोत रही हैं। उन्होंने कहा था- करीना बहुत मददगार रही हैं। वो हाल ही में इन सब से गुजरी है। इसलिए मैं उससे नियमित तौर पर ढेर सारे सवाल पूछा करती थी। मुझे क्या खाना चाहिए, किस चीज की इजाजत है, किसकी नहीं है।
We are over the moon to share we have been blessed with a beautiful baby girl on this auspicious day Thank you for the love&blessings
— kunal kemmu (@kunalkemmu) September 29, 2017
कुणाल खेमू ने बॉलीवुड लाइफ से कहा था- मुझे नहीं पता कि हमारा बेटा होगा या बेटी लेकिन मैं बहुत एक्साइटिड हूं। अभी के लिए हमने न्यूट्रल रंगों को नर्सरी के लिए चुना है। तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मैंने स्लिंग बेबी बैग भी खरीद लिया है।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App