म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल और क्रिकेटर स्मृति मंधाना की शादी 23 नवंबर को होनी थी, 22 नवंबर को संगीत और मेहंदी की रस्म भी हुई मगर फिर खबर आई कि शादी पोस्टपोन हो गई है। अब सोशल मीडिया पर स्टेटमेंट जारी करते स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल दोनों ने कन्फर्म कर दिया है कि शादी पोस्टपोन नहीं हुई है बल्कि कैंसिल हो गई है।
माहौल में बढ़ती गलत ख़बरों के बीच रविवार को दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अलग-अलग स्टेटमेंट जारी करके साफ कर दिया कि अब यह शादी नहीं होने जा रही है। इसके साथ ही, दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो भी कर दिया।
‘ट्रॉफी घर आ गई’, बिग बॉस विनर बनने के बाद गौरव खन्ना का पहला रिएक्शन आया सामने
स्मृति ने कुछ दिन पहले ही शादी से जुड़े फोटो और वीडियो डिलीट कर दिए थे। और अब स्टेटमेंट जारी करने के तुरंत बाद पलाश ने भी प्रपोजल वीडियो और स्मृति के नाम का टैटू दिखाते हुए वर्ल्ड कप वाली सभी तस्वीरें हटा दीं। हालांकि उनके अकाउंट पर स्मृति के बर्थडे वाली एक तस्वीर अब भी मौजूद है। वहीं स्मृति ने अपनी फीड से पलाश संग सभी पोस्ट अब पूरी तरह हटा दिए हैं।
पलाश के अकाउंट पर स्मृति के साथ जो तस्वीरें अब भी दिख रही हैं, उन पर यूज़र्स लगातार ट्रोलिंग कर रहे हैं। इतना ही नहीं, उनकी बहन और सिंगर पलक मुच्छल की पोस्ट्स पर भी लोग हेट कमेंट्स कर रहे हैं।
स्मृति मंधाना का स्टेटमेंट
कल स्मृति मंधाना ने शादी टूटने को लेकर स्टेटमेंट जारी किया था जिसमें उन्होंने लिखा था- “पिछले कुछ दिनों से मेरी निजी ज़िंदगी को लेकर कई तरह की बातें और गलत ख़बरें फैल रही हैं। मैं यह स्पष्ट करना चाहती हूँ कि आपसी सहमति से हमने शादी आगे न बढ़ाने का निर्णय लिया है। यह फैसला सोच-समझकर और शांति से लिया गया है। मैं अनुरोध करती हूँ कि इस विषय पर किसी भी तरह की अफवाहें फैलाने से परहेज़ किया जाए और मेरी तथा मेरे परिवार की प्राइवेसी का सम्मान किया जाए। मैं अपने करियर और आने वाली ज़िम्मेदारियों पर ध्यान केंद्रित करना चाहती हूँ। धन्यवाद।”
पलाश मुच्छल का स्टेटमेंट
वहीं पलाश ने भी स्टेटमेंट जारी किया और लिखा- “बीते कुछ दिनों में हमारे निजी फैसले को लेकर कई गलत जानकारी और अनावश्यक चर्चाएं सामने आई हैं। मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूँ कि आपसी सम्मान और समझ के साथ हमने यह फैसला लिया है कि हम शादी नहीं करेंगे। यह हमारा व्यक्तिगत निर्णय है और हम उम्मीद करते हैं कि लोग इसे उसी सम्मान के साथ स्वीकार करेंगे। कृपया किसी भी तरह की भ्रामक खबरें न फैलाएं। हम दोनों अपनी-अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ने की इच्छा रखते हैं। सभी के समर्थन के लिए धन्यवाद।”
