टेलीविजन सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से घर-घर में अपनी पहचान बनाने के बाद बतौर पॉलिटिशियन केंद्रीय महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने तुलसी का किरदार में सभी का जीत लिया था। वह सात साल तक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का हिस्सा रही हैं।
इसके बाद साल 2007 में उन्होंने शो को अलविदा कह दिया था। अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में ति ईरानी ने खुलासा किया है ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ टीवी सीरियल की शूटिंग के समय उनका मिसकैरेज हो गया था। इसके अगले ही दिन उन्हें शूट पर बुलाया गया था। यहां तक कि उन्हें मेडिकल पेपर्स प्रोड्यूसर एकता कपूर को दिखाने पड़े थे, क्योंकि को-स्टार ने एकता से ये कह दिया था कि स्मृति झूठ बोल रही हैं।
स्मृति ईरानी का सेट पर ही हो गया था मिसकैरेज
दरअसल हाल ही में स्मृति ईरानी नीलेश मिश्रा के इंटरव्यू में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने अपने टीवी के समय के कई राजों से पर्दा उठाए। एक्ट्रेस ने कहा कि ‘मुझे नहीं पता था कि मैं प्रेग्नेंट हूं। मैं क्योंकि सास भी कभी बहू थी के सेट पर थी। मैंने प्रोड्यूसर से कहा कि मेरी तबियत नहीं ठीक है। मैने उनसे घर जाने के लिए पूछा। लेकिन फिर भी मैंने काम किया और जब उन्होंने मुझे जाने दिया शाम हो चुकी थी। डॉक्टर ने मुझे सोनोग्राफी कराने की सलाह दी। बीच रास्ते में मेरी ब्लीडिंग होने लगी। मुझे याद है कि उस वक्त बारिश हो रही थी। मैंने ऑटो वाले से कहा कि मुझे जल्दी हॉस्पिटल ले चलो।’
मिसकैरेज के अगले ही दिन शूट पर आने को बोला गया
स्मृति ने इंटरव्यू में आगे कहा कि ‘जब मैं अस्पताल पहुंची तो एक नर्स दौड़ी आई और मुझसे ऑटोग्राफ मांगने लगी। मैंने उससे कहा कि एडमिट कर लोगे क्योंकि मुझे लगता कि मेरा मिसकैरेज हो गया है। एक दिन बाद मुझे प्रोडक्शन टीम से कॉल आया और उनसे अगले दिन शूट पर आने को कहा गया। तब मैंने उनसे कहा कि मैंने आपसे बोला था न कि मेरा मिसकैरेज हो गया है और मैं ठीक महसूस नहीं कर रही हूं। उधर से जवाब आया- कोई नहीं, 2 बजे की शिफ्ट में आ जाओ। बता दें कि स्मृति उस समय दो शिफ्ट में काम करती थी। सुबह रवि चोपड़ा के शो के लिए और दोपहर के बाद क्योंकि सास भी कभी बहू थी की शूटिंग करती थीं।’
स्मृति ईरानी ने बताया कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के शेड्यूल को आगे बढ़ाना आसान था, क्योंकि इसमें 50 अन्य अहम किरदार थे। हालांकि, ‘रामायण’ के साथ ऐसा नहीं था, वो शो इर्द-गिर्द ही घूमता था। जब मैंने रवि चोपड़ा को अपनी स्थिति के बारे में बताया तो उन्होंने मुझसे कहा कि तुम पागल हो गई हो क्या, तुम्हें पता है कि एक बच्चे को खोने का क्या एहसास होता है। कल आने की कोई जरूरत नहीं है।’
एकता कपूर को दिखाने पड़े थे पेपर
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि ‘मैं अगले दिन एकता कपूर के शो पर मेडिकल पेपर लेकर पहुंचीं और उनसे कहा कि यह ड्रामा नहीं है। वह असहज हो गई और मुझसे कहा कि कागजात मत दिखाओ। मैंने उनसे कहा, ‘भ्रूण बच्चा नहीं, वरना वो भी दिखा देती।’