Smriti Irani Daughter Marriage News: सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी के बाद अब केंद्रीय मंत्री और अभिनेत्री स्मृति ईरानी की बेटी शनैल ईरानी भी राजस्थान के विशाल किले में शादी करने जा रही हैं। जी हां!स्मृति ईरानी ने बेटी की शादी के लिए नागौर जिले का खींवसर फोर्ट बुक कराया है। जहां 9 फरवरी को उनकी बेटी अपने मंगेतर अर्जुन भल्ला के साथ फेरे लेंगी। शादी की रस्मों के लिए स्मृति नागौर पहुंच चुकी हैं।
जानकारी के मुताबिक खींवसर फोर्ट को 3 दिन यानी 7,8 और 9 फरवरी के लिए बुक कराया गया है। फोर्ट को बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया गया है। मनोरंजन के लिए 3D लाइट और साउंड का इंतजाम किया गया है। ये शादी परिवार और खास लोगों की मौजूदगी में संपन्न होगी।
500 साल पुराना है ये फोर्ट
आपको बता दें कि राजस्थान के नागौर जिले का ये फोर्ट 500 साल पुराना है। जिसे महाराजा राव जोधा के आठवें बेटे ने बनवाया था। ये किला साल 1523 में बनवाया गया था, जिसके मालिक इस वक्त राजस्थान के पूर्व मंत्री गजेंद्र सिह खींवसर हैं।
दो साल पहले इसी किले में की थी सगाई
शादी के इस वेन्यू की सबसे खास बात ये है कि इसी किले में शनैल के मंगेतर ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था। अब उसी किले को कपल ने अपनी शादी के लिए चुना है। शनैल ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अर्जुन भल्ला से साल 2021 में दुबई में सगाई की थी। जिसके तस्वीर स्मृति ईरानी ने शेयर करते हुए उन्हें ढेर सारा आशीर्वाद दिया था। उन्होंने लिखा था,” उस आदमी के लिए जिसके पास अब हमारा दिल है @arjun_bhalla हमारे मैड कैप परिवार में आपका स्वागत है। आशीर्वाद दें कि आपको एक ससुर के लिए एक पागल आदमी से निपटना होगा और इससे भी बुरा .. एक सास के लिए … (आपको आधिकारिक तौर पर चेतावनी दी गई है) ) भगवान भला करें।
केंद्रीय मंत्री और उनके पति जुबिन ईरानी की बेटी शैनेल ईरानी 32 साल की हैं। हालांकि शनैल, स्मृति की सगी बेटी नहीं हैं, बल्कि उनके पति की पहली पत्नी की संतान हैं।
मीका सिंह ने यहां रचाया था अपना स्वयंवर
मीका सिंह ने साल 2022 में अपनी दुल्हनिया चुनने के लिए स्वयंवर रचा था, जिसकी शूटिंग जोधपुर के खींवसर फोर्ट में ही हुई थी। मीका सिंह ने भी अपनी जीवनसाथी चुनने के लिए इस किले को ही पसंद किया था।