Freida pinto ने देव पटेल को किया 6 साल तक डेट, अब कर ली इस शख्स से सगाई
Freida Pinto engagement: फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर में लतिका के किरदार से घर-घर में पहचान बनाने वालीं फ्रीडा पिंटो ने 6 साल तक देव पटेल को डेट करने के बाद इस शख्स से...

Freida Pinto engagement: बॉलीवुड एक्ट्रेस फ्रीडा पिंटो (freida pinto) एक बार फिर अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म स्लमडॉग मिलियेनर (slumdog millionaire) में लतिका के किरदार से घर-घर में पहचान बनाने वालीं फ्रीडा पिंटो ने अपने बॉयफ्रैंड कोरी ट्रैन (cory tran) से सगाई कर ली है। मालूम हो कि फ्रीडा पिंटो ने स्लमडॉग मिलेनियर के लीड एक्टर देव पटेल (Dev Patel) को करीब 6 साल तक डेट किया था। देव के साथ फ्रीडा काफी सीरियस रिलेशनशिप में थीं लेकिन बाद में निजी कारणों की वजह से दोनों ने अलग होने का फैसला किया था।
देव पटेल के अलावा फ्रीडा पिंटो का नाम पोलो प्लेयर रॉनी बकार्डी के साथ भी जुड़ा था लेकिन रॉनी के साथ भी उनका रिलेशन ज्यादा दिन तक नहीं चल सका और कुछ साल बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया। आखिरकार कोरी ट्रैन के रूप में फ्रीडा को उनका लाइफ पार्टनर मिल ही गया। इस बात की जानकारी फ्रीडा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए दी है। एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड के साथ खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘ अब सबकुछ समझ में आ रहा है। लाइफ, मेरे आसपास की दुनिया, वो आंसू और वो सारी कोशिशें अब सबकुछ समझ में आने लगा है।

फ्रीडा ने आगे लिखा कि बुद्धिमान लवर्स ने प्यार के बारे में जो कुछ भी बाते कहीं और जो कुछ भी लिखा अब वो सबकुछ समझ में आने लगा है। अब जहां मैं पूरी तरह से जाना चाहती हूँ वो सब चीजें मुझे समझ में आ रही हैं। फ्रीडा ने अपने बॉयफ्रैंड की तारीफ करते हुए आगे लिखा कि तुम मेरी जिंदगी में आए सबसे बेहतरीन इंसान हो, तुम यहां मेरे साथ रहने वाले हो और मैं कोशिश करूंगी कि तुम हमेशा मेरे साथ रहो। तुम्हें ढेर सारा प्यार जन्मदिन की शुभकामनाएं मंगेतर।
बता दें कि कोरी ट्रैन एक एडवेंचर फोटोग्राफर हैं जो कि पिछले कुछ समय से फ्रीडा को डेट कर रहे हैं। स्लमडॉग मिलियनेर के अलावा फ्रीडा तृष्णा, ब्लैक गोल्ड, नाइट ऑफ कप्स, डेजर्ट डांसर, लव सोनिया, मोगली जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।