Simmba Box Office Collection Day 2: थिएटर्स में ‘सिंबा आला’, रणवीर सिंह की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बटोरे इतने करोड़
Simmba Box Office Collection Day 2: रणवीर की इस फिल्म से सारा दूसरी बार बड़े पर्दे पर नजर आ रही हैं। सारा के करियर की दूसरी फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट साबित हो रही है। फिल्म में रणवीर सिंह की अदाकारी दर्शकों के दिन को खूब भायी है।

Simmba Box Office Collection Day 2: रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म सिंबा दर्शकों को खूब पसंद आई है। फैन्स का कहना है कि फिल्म में एक्शन है, ड्रामा है, रोमांस है और इमोशन्स भी हैं। ऐसे में फिल्म हर तरह से एनटरटेनमेंट का फुल डोज है। रणवीर की इस फिल्म से सारा दूसरी बार बड़े पर्दे पर नजर आ रही हैं। सारा के करियर की दूसरी फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट साबित हो रही है। फिल्म में एक्टर रणवीर सिंह की अदाकारी दर्शकों के दिलों को खूब भायी है। एनर्जेटिक रणवीर की एनर्जी से भरी इस परफॉर्मेंस को देखने के लिए फैन्स सिनेमाघरों की तरफ रुख कर रहे हैं।
रणवीर की इस फिल्म को लेकर उम्मीदें जताई जा रही हैं कि फिल्म अपने ओपनिंग डे पर कुछ तो धमाल कर सकती है। यानी पहले दिन फिल्म अच्छी खासी कमाई कर सकती है। ट्रेड एनेलिस्ट गिरीश जौहर के मुताबिक फिल्म सिंबा ओपनिंग डे पर 18 करोड़ रुपए कमा सकती है। इसके अलावा रोहित जैसवाल के मुताबिक सिंबा 22 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। बता दें, रणवीर की फिल्म ने ओपनिंग डे पर 20.72 करोड़ रुपए कमाए। फिल्म ने दूसरे दिन 23.33 करोड़ रुपए कमाए। इस हिसाब से फिल्म का टोटल कलेक्शन हो चुका है-44.5 करोड़ रुपए।
Highlights
फिल्म के दो-तीन गाने अच्छे हैं और उन्हें बेहतर ढंग से फिल्माया भी गया है। हालांकि फिल्म वैचारिक स्तर पर यह सवाल भी खड़ा करती है कि एनकाउंटर जैसी चीजों को कैसे वाजिब ठहराया जा सकता है?
28 दिसंबार को रणवीर सिंह की सिंबा रिलीज हुई है। रोहित शेट्टी की फिल्म की एंट्री से सिनेमाघरों में बाकी फिल्मों के कलेक्शन पर फर्क पड़ा है। हालांकि शाहरुख खान की zero का तो हाल पहले से ही बुरा था। बाद में सिंबा के आने से जीरो की चर्चा ही बंद हो गई।
सिंबा के आने से केजीएफ की कमाई पर पड़ा असर...
करण जौहर ने सिंबा को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है ...
ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक सिंबा ने दूसरे दिन अच्छी कमाई की। सेकिंड डे पर फिल्म ने बेहतरीन ग्रोथ की है। कमाई में 12.60% का उछाल आया है। शुक्रवार को फिल्म ने 20.72 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 23.33 करोड़ रुपए कमाए। फिल्म ने टोटल 44.05 करोड़ रुपए की कमाई की।
सिंबा का दूसरे दिन का बिजनेस...
रणवीर के कॅरिअर की टॉप 5 ओपनिंग वाली फिल्मों में तीन संजय लीला भंसाली ने बनाई हैं। 2019 में रणवीर जोया अख्तर की गली ब्वॉय और कबीर खान की 83 में नजर आएंगे। सिंबा रणवीर के कॅरिअर की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। इसने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 20.72 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
ऐसा ही कुछ रजनीकांत की फिल्म 2.0 की रिलीज के वक्त हुआ था। Tamilrockers साइट चलाने वालों ने ट्विटर के एक पोस्ट के जरिए बेखौफ ऐलान किया था कि वह इस फिल्म को एचडी वर्जन में लीक करेंगे।
इतना ही नहीं Tamilrockers एडमिन कई बार इतना बेखौफ नजर आए कि सोशल मीडिया पर फिल्म को लीक करने से पहले ऐलान भी करते दिखाई दिए कि वह किस फिल्म को लीक करने जा रहे हैं।
यहां तक की इस साइट को ब्लॉक भी कराया गया। लेकिन हर बार बैन हो जाने के बाद भी ये साइट नए डॉमिन के साथ लॉन्च कर दी जाती है। हर भाषा की फिल्म और फिल्ममेकर्स Tamilrockers का सॉफ्ट टारगेट बनते हैं और नुकसान झेलते हैं।
ये पाइरेसी साइट फिल्म के रिलीज के कुछ घंटे बाद ही फिल्मों को ऑनलाइन लीक कर देती है। ऐसे में इस साइट के खिलाफ कई बार एक्शन भी लिया गया।
इससे पहले भी तमिलरॉकर्स नाम की पाइरेसी साइट कई नई फिल्मों के साथ ऐसा खिलवाड़ कर चुकी है। इससे पहले शाहरुख खान की फिल्म ZERO, रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0, साउथ इंडियन सुपरस्टार विजय की फिल्म सरकार और टैक्सीवाला जैसी तमाम फिल्मों को Tamilrockers अपना निशाना बना चुके हैं।
खबर आई कि सारा अली खान और रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा भी Tamilrockers ऑनलाइन लीक कर दी गई है। बता दें, इससे पहले भी तमिलरॉकर्स नाम की पाइरेसी साइट कई नई फिल्मों के साथ ऐसा खिलवाड़ कर चुकी है।
रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंबा' भी तमिलरॉकर्स की लीक विक्टम लिस्ट में शामिल हो गई है। चर्चा है कि सारा अली खान और रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा भी Tamilrockers ऑनलाइन लीक कर दी गई है।
सारा के करियर की दूसरी फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट साबित हो रही है। फिल्म में रणवीर सिंह की अदाकारी दर्शकों के दिन को खूब भायी है। एनर्जेटिक रणवीर की एनर्जी से भरी इस परफॉर्मेंस को देखने के लिए फैन्स सिनेमाघरों की तरफ रुख कर रहे हैं।
रणवीर सिंह के फैन्स रणवीर को अब अगले बॉलीवुड किंग के तौर पर देख रहे हैं। ज्ञात हो शाहरुख खान बॉलीवुड के किंग कहे जाते हैं। लेकिन एसआरके की फिल्म जीरो ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं करके दिखाया।
रोहित शेट्टी की एक्शन फिल्म के दीवानों को सिंबा ने खूब लुभाया है। ऐसे में फिल्म के डायलॉग्स और एक्शन सीन्स को खूब सराहा जा रहा है।
कुछ लोग फिल्म को लेकर हैरानी जता रहे हैं कि रणवीर सिंह ने संजय लीला भंसाली की 'पद्मावत' में खिलजी का किरदार निभाया था। इस फिल्म में रणवीर की परफॉर्मेंस से खुश नजर नहीं आ रहे कुछ लोग...
दिल्ली की पैदाइश रणवीर की कैचिंग पावर कितनी स्ट्रॉन्ग है , उनका इस टैलेंट का फिल्म में उनके द्वारा बोली गई भाषा से पता चलता है। रोहित शेट्टी की सिंबा में रणवीर का मराठी बोलने का अंदाज फैन्स को बहुत पसंद आ रहा है। वहीं इस फिल्म से सारा अली खान ने भी दर्शकों पर अपनी एक गहरी छाप छोड़ी है।
सारा अली खान की सिंबा दूसरी फिल्म है। इस फिल्म में दर्शक सारा की अदाकारी और किरदार की तारीफें करते नजर आ रहे हैं। बता दें, सारा अली खान ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत अभिषेक कपूर की फिल्म 'केदारनाथ' से की। फिल्म केदारनाथ में सारा के अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत हैं। वहीं सारा की फिल्म सिंबा में रणवीर सिंह उनको अपोजिट हैं।
रोहित की सिंबा में सारा अली खान के अलावा अजय देवगन की एंट्री की खूब तारीफें हो रही हैं। फिल्म में अजय देवगन कैमियो रोल कर रहे हैं। बता दें, रोहित शेट्टी अजय देवगन के साथ 'सिंघम' बना चुके हैं। सिंघम की दो सीरीज आ चुकी हैं। पहली सीरीज में अजय के साथ साउथ इंडियन एक्ट्रेस काजल अग्रवाल थीं। वहीं दूसरी सीरीज में अजय के अपोजिट करीना कपूर थीं। इस बार रोहित की एक्शन फिल्म में रणवीर सिंह और सारा अली खान नजर आ रहे हैं।
जहां फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है, वहीं सिंबा की स्टोरी को घिसापिटा भी बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि फिल्म की कहानी को वापस नए अलंकारों से सजा कर पेश किया गया है।
फिल्म में रणवीर की एक्टिंग को आउटस्टैंडिंग, सारा की अदाकारी को एक्सिलेंट और सोनू सूद के अभिनय को कमाल कहा गया है। गिरीश जौहर के मुताबिक फिल्म सिंबा एक ब्लॉकबस्टर हिट है।
तरण आदर्श ने अपने ट्वीट के जरिए कहा कि रणवीर ने इस साल दो हिट दी हैं, पहली 'पद्मावत' और दूसरी 'सिंबा'
इधर गिरीश जौहर के मुताबिक, रणवीर के लिए ये साल बहुत अच्छा रहा है। शुरूआत 'पद्मावत' से, फिर रणवीर और दीपिका की शादी और अब साल के अंत में रणवीर की सिंबा।
फैन्स रणवीर की फिल्म को खूब एंजॉय कर रहे हैं। कोई कह रहा है कि लंबे वक्त के बाद ऐसी फिल्म आई है जिसे देख उन्होंने एंजॉय किया तो किसी ने लिखा कि रणवीर की ये फिल्म 'बिऑन्ड द ब्लॉकबस्टर' है।
इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम से बातचीत में रणवीर ने बताया कि 'मुझे लगता है कि यह कहना ठीक होगा कि रोहित शेट्टी अपनी फिल्मों में जिंदगी को और बड़ा बना कर दिखाते हैं। रोहित की फिल्म में सब कुछ बड़ा होता है।'
फिल्म में रोहत शेट्टी ने अजय देवगन को भी स्क्रीन पर जगह दी है। ऐसे में अजय अपनी इस प्रेजेंस से ही लोगों के दिलों पर छा गए हैं।
फिल्म में अजय देवगन 'सिंघम' वाले अवतार में नजर आते हैं। दरअसल, अजय फिल्म में केमियो कर रहे हैं। ऐसे में दर्शकों का कहना है कि फिल्म सिंबा में इन सब की जरूरत नहीं थी। ये सब काम नहीं आता। बता दें, इससे पहले शाहरुख खान की फिल्म जीरो रिलीज हुई जिसमें ढेरों केमियो रोल दिखाए गए। जीरो में सलमान खान, जूही चावला, करिश्मा कपूर और श्रीदेवी नजर आई थीं। ऐसे में फैन्स ने कहा कि ये सब काम नहीं आता।
सिंबा को देखने के बाद लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक फैन ने कहा कि रणवीर सिंह अपने फैन्स को इंप्रेस करने में कभी पीछे नहीं रहते हैं। देखें बाकी लोगों के रिएक्शन्स...
सुमित कंडेल के मुताबिक सिंबा साल की बेस्ट एंटरटेनर फिल्म है। फिल्म को ब्लॉकबस्टर कहते हुए उन्होंने रणवीर की फिल्म को 4 स्टार्स दिए हैं।
रणवीर के एक फैन ने सिंबा देखने के बाद लिखा कि वह इस जनरेशन के बेस्ट हीरो हैं..
सिंबा के डायरेक्टर रोहित शेट्टी को बड़ी संख्या में लोगों को आर्किषत करने वाली, भव्य फिल्में बनाकर लोगों का मनोरंजन करने का फॉर्मूला मिल गया है और वह छोटी फिल्में नहीं बनाना चाहते क्योंकि उन्हें कुछ नया करने से डर लगता है। कॉमेडी और एक्शन फिल्म की अपनी भव्य शैली के लिए पहचाने जाने वाले रोहित ने कहा कि यह अनुचित होगा अगर कल वह ‘‘सिर्फ कुछ साबित करने के लिए’’ कोई छोटी फिल्म बनाने का फैसला करे।
एनर्जेटिक रणवीर की एनर्जी से भरी इस परफॉर्मेंस को देखने के लिए फैन्स सिनेमाघरों की तरफ रुख कर रहे हैं। ऐसे में रणवीर की इस फिल्म को लेकर उम्मीदें जताई जा रही हैं कि फिल्म अपने ओपनिंग डे पर कुछ तो धमाल कर सकती है।
... कुछ फैन्स शाहरुख खान की जीरो का मजाक उड़ा रहे हैं कि रणवीर की सिंबा के रिलीज के बाद से कोई जीरो की बात नहीं कर रहा है।
पहली फिल्म (केदारनाथ) से सारा ने दर्शकों पर सकारात्मक छवि छोड़ी है। ऐसे में ऑडियंस उन्हें और देखना चाहती है। फिल्म सिंबा में रणवीर के साछ नजर आ रहीं सारा की अदाकारी फैन्स को काफी पसंद आई है। फैन्स कह रहे हैं कि रणवीर-सारा की जोड़ी हिट है।
फिल्म सिंबा के गाने इस वक्त काफी पॉपुलर हो रखे हैं। फिल्म से गाना 'आंख मारे' खासकर फैन्स के बीच काफी चर्चा में है और पसंद किया जा रहा है। इसके अलावा 'मेरा वाला डांस' गाना भी फैन्स को खूब पसंद आया है।
सिंबा और KGF को लेकर फैन्स तुलना कर रहे हैं। कुछ दर्शकों का कहना है कि केजीएफ सिंबा से बेटर है। माना जा रहा था कि रोहित शेट्टी की फिल्म की एंट्री जब सिनेमाघरों में होगी तो इसके बाद बाकी फिल्मों के कलेक्शन पर फर्क पड़ेगा। हालांकि शाहरुख खान की zero का तो हाल पहले से ही बुरा था। बाद में सिंबा के आने से जीरो की चर्चा ही बंद हो गई। लेकिन KGF का कलेक्शन अभी जारी है।
रणवीर सिंह, सारा अली खान और रोहित शेट्टी द्वारा फिल्म सिंबा का जोरदार प्रमोशन किया गया। इससे लोगों में फिल्म के लिए लोकप्रियता बढ़ी। ऐसे में दर्शक इस फिल्म से खुद को कनेक्ट कर पा रहे हैं और भारी संख्या में लोग इस फिल्म को देखने पहुंच रहे हैं।
सिनेमाघरों में आते ही सिंबा ने धमाल मचा दिया है। शाहरुख की फिल्म के आगे रणवीर की सिंबा का सिक्का चल गया है। रणवीर की फिल्म को पब्लिक की खूब अटेंशन मिल रही है। ऐसे में फैन्स रोहित की इस एक्शन फिल्म को देखने पहुंच रहे हैं। ऐसे में शाहरुख की फिल्म जीरो इस बीच कहीं खोई हुई सी लग रही है।
सारा के करियर की दूसरी फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट साबित हो रही है। फिल्म में रणवीर सिंह की अदाकारी दर्शकों के दिन को खूब भायी है। एनर्जेटिक रणवीर की एनर्जी से भरी इस परफॉर्मेंस को देखने के लिए फैन्स सिनेमाघरों की तरफ रुख कर रहे हैं।
बेईमानी के बाद सिंबा ईमानदारी के रास्ते पर चलने लगता है। कहानी में डीसीपी बाजीराव सिंघम की भी एंट्री होती है। क्या सिंबा अपनी बहन का ले पाएगा बदला या बदल जाएगी उसकी जिंदगी? तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए आपको सिनेमाघरों का रुख करना पड़ेगा। सिंबा फिल्म को जनसत्ता.कॉम की ओर से पांच में चार स्टार्स दिए गए हैं।
गोवा में सिंबा को उसका प्यार शगुन (सारा अली खान) और मुंह बोली बहन आकृति मिलती हैं। लेकिन डॉन बने सोनू सूद के लड़के एक दिन सिंबा की बहन के साथ न बल्कि गलत हरकत करते हैं और उसकी जान भी ले लेते हैं। इसके बाद सिंबा अपनी बहन के हत्यारों को सजा दिलाने का फैसला करता है।
भालेराव का एक ही उसूल होता है कि उसने पुलिस की वर्दी अपने लिए पहनी है, किसी और का भला करने के लिए नहीं। इसी बीच उसका तबादला गोवा कर दिया जाता है। सिंबा इस बात से खुश होता है कि उसे इस पोस्टिंग के साथ ही खूब पैसे भी कमाने के लिए मिलेंगे। गोवा आकर सिंबा की लाइफ बदल जाती है जब उसके परिवार के ही एक शख्स के साथ हादसा हो जाता है।
फिल्म की कहानी की बात करें तो रणवीर सिंह ने एक पुलिस अधिकारी का रोल अदा किया है। अनाथ सिंबा उर्फ संग्राम भालेराव ने बचपन में ही सीख लिया था कि पैसे कमाने के लिए पॉवर की जरुरत होती है। इसलिए यह पुलिस अधिकारी बनने की राह को चुनता है। जो आगे चलकर एक ऐसा पुलिस अधिकारी बन जाता है जो बेईमानी भी पूरी ईमानदारी से काम करता है।
समय आने पर यह अधिकारी एक साथ 15-20 लोगों की जमकर पिटाई भी करता है। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनीं सिंबा एक मसाला मूवी है, जिसमें एक्शन के साथ रोमांस और कॉमेडी भी है।
फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह से एक भ्रष्ट पुलिस अधिकारी अपने साथ होने वाले एक हादसे से ईमानदार अफसर बन जाता है।
ट्रेड एनेलिस्ट तरण ने रणवीर की फिल्म को 5 में से 4 स्टार्स दिए। ट्रेड एनेलिस्ट गिरीश जौहर के मुताबिक, ‘सिंबा को लेकर पॉजिटिव बातें हों रही हैं। ऐसे में उन्होंने बताया कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरूआत करेगी। हुआ भी यही फिल्म ने ओपनिंग डे पर अच्छी कमाई की। पहले से कयास लगाए गए कि फिल्म अपने ओपनिंग डे पर 18 करोड़ रुपए कमा सकती है। इसके अलावा रोहित जैसवाल के मुताबिक सिंबा 22 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। बताते चले सिंबा ने ओपनिंग डे पर 20 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।
28 दिसंबर को रिलीज हुई रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म सिंबा को लेकर फैन्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। कुछ दर्शक फिल्म को पसंद आई तो वहीं कुछ लोगों का कहना था कि सिंबा देखते वक्त उन्हें सेरेडॉन लेने की जरूरत पड़ी। ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म बेहद शानदार है। ट्वीट करते हुए उन्होंने इस फिल्म को अपने वन वर्ड रिव्यू में ‘विनर’ बताया।
रणवीर सिंह की सिंबा में उनके अपोजिट सारा अली खान हैं। फिल्म रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट की है। सिंबा में रणवीर-सारा के अलावा सोनू सूद और आशुतोष राणा भी हैं।