बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उनकी गिनती बॉलीवुड के सफल एक्टर्स में की जाती हैं। एक्टर बॉलीवुड की लगभग 15 फिल्में कर चुके हैं। उन्होंने करण जौहर (Karan johar) की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ दा ईयर’ से डेब्यू किया था। करियर में कई उतार चढ़ाव के बाद भी एक्टर ने एक अलग मुकाम हासिल कर लिया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा 16 जनवरी को अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं।
उनका जन्म जनवरी 1985 को दिल्ली में हुआ था। उनके पिता एक नेवी ऑफिसर हैं। आज एक्टर के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनसे जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं। सिद्धार्थ ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि बचपन में जब उन्हें कोई परेशानी होती थी तो वह वहां से अपना ध्यान हटाने के लिए अमिताभ बच्चन के डायलॉग की नकल उतारने लगते थे।
बचपन से था एक्टिंग का जुनून
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी पढाई शहीद भगत सिंह यूनिवर्सिटी दिल्ली से की है। पढ़ाई पूरी करने के बाद 18 साल में एक्टर ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था। सिद्धार्थ ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्हें बचपन से ही एक्टर बनना था। उनकी सबसे ज्यादा रुची एक्टिंग में ही थी। जब भी बचपन में उनकी नाक से खून बहता था। तो वह उस दर्द से अपना ध्यान भटकाने के लिए अमिताभ बच्चन के डायलॉग की नकल उतारते थे। वह सोचते थे कि कोई एक्शन सीन चल रहा है, जिसमें उन्हें चोट लगी है।
ठुकरा दी थी मधुर भंडारकर की फिल्म
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले करीब 4 साल तक मॉडलिंग की। इसी दौरान उन्हें मधुर भंडारकर ने फिल्म फैशन में प्रियंका चोपड़ा के साथ लीड रोल ऑफर किय था। लेकिन उन्होंने यह फिल्म करने से मना कर दिया था। इसके बाद सिद्धार्थ साल 2009 में मॉडलिंग छोड़कर टीवी शो धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान में नजर आए थे। इस शो के बाद सिद्धार्थ ने धर्मा प्रोडक्शन के साथ करण जौहर के निर्देशन में बनी माय नेम इज खान में बतौर ट्रेनी असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया।
सिद्धार्थ मल्होत्रा की आने वाली फिल्में
वहीं एक्टर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह जल्द ही ‘मिशन मजनू’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। इसके अलावा वह पुष्कर ओझा के डायरेक्शन में बनी ‘योद्धा’ और रोहित शेट्टी की वेब सीरीज़ ‘इंडियन पुलिस फ़ोर्स’ में नजर आएंगे। एक्टर को आखिरी बार ‘थैंक गॉड’ में अजय देवगन के साथ स्क्रिन शेयर करते हुए देखा गया था।