बॉलीवुड के स्टार्स सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) एक-दूसरे को बीते काफी समय से डेट कर रहे हैं। हालांकि दोनों ने कभी अपने रिलेशनशिप पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। बीच में एक बार दोनों के ब्रेकअप की खबर सामने आई थी लेकिन इस पर भी दोनों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी।
अब सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी के खबरें आ रही हैं। कपल जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस से 6 तारीख को शादी करने जा रहे हैं। ऐसे में शादी की तैयारियों जोरो पर हैं और सूर्यगढ़ पैलेस पूरी तरह से सज चुका है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अपने परिवार के साथ शादी के लिए सूर्यगढ़ पैलेस पहुंच चुके हैं।
वहीं अब बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ और कियारा के एक पोस्ट साझा किया है। इस पोस्ट में कंगना ने दोनों की खूब तारीफ भी की है। एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को क्यूट कपल कहा है।

कंगना रनौत ने किया पोस्ट
कंगना रनौत ने अपनी इस्टाग्राम स्टोरी पर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का एक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो फिल्म शेरशाह के प्रमोशन के दौरान का है। वीडियो को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा कि ‘यह जोड़ी कितनी शानदार है। फिल्म इंडस्ट्री में शायद ही हमें कभी सच्चा प्यार देखने को मिलता है। दोनों एक साथ खूबसूरत दिखते हैं।’ इसके साथ कंगना ने सिद्धार्थ और कियारा को टैग भी किया है। कंगना की यह इंस्टा स्टोरी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं।
मुंबई में होगा शादी का ग्रैंड रिसेप्शन
बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की मुलाकात साल 2018 में एक पार्टी के दौरान हुई थी। साल 2021 में फिल्म शेरशाह में दोनों ने साथ काम किया था। इसके बाद से ही दोनों की रिलेशनशिप की खबरें आने लगी थीं। सिद्धार्थ-कियारा के शादी के फंक्शंन 5 फरवरी से शुरू होंगे। 5 तारीख को संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। वहीं 6 फरवरी को फेरे और 7 फरवरी को मुंबई में रिसेप्शन रखा गया है। जानकारी के मुताबिक, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी के कपड़ों को मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है।