श्वेता तिवारी की खास दोस्त ने अभिनव कोहली पर लगाए आरोप, बोलीं- ‘बेटी पलक तिवारी से पूछते थे अश्लील सवाल’
Shweta Tiwari, Abhinav Kohli: श्वेता तिवारी की खास दोस्त ने अभिनव कोहली पर आरोप लगाया है कि वह पलक तिवारी से अश्लील बातें करते थे।

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी और पति अभिनव कोहली के बीच शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नही ले रहा है। श्वेता तिवारी की खास दोस्त ने अभिनव कोहली पर आरोप लगाया है कि वह पलक तिवारी से अश्लील बातें करते थे। अभिनव कोहली के एक कमेंट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें अभिनव के एक पोस्ट पर श्वेता की दोस्त अनुराधा सरीन ने कमेंट करते हुए उनको घेरने की कोशिश की है।
अनुराधा सरीन ने कमेंट कर लिखा, ‘कौन सा बाप अपनी बेटी से पूछता है कि तू वर्जिन है या नहीं? कौन सा बाप पूछता है कि तूने किसी को किस किया है या नहीं? कौन सा बाप अपनी बेटी को अजीब अजीब फोटोज दिखाता है और कहता है ऐसा फिगर बना, ऐसी फिगर होगी तभी इंडस्ट्री में चलेगी?’
अभिनव ने अनुराधा सरीन के कमेंट का जवाब देते हुए लिखा- ‘स्क्रीनशॉट ले लिया है। अब तू कानूनी तौर पर भी मानहानी केस पर फंसी है। अनु (पलक तिवारी), श्वेता के खिलाफ मैं मानहानि भले न ले जाउं तेरा मैं कानूनी तौर पर क्या हाल करता हूं अब तुझे पता चलेगा। चल प्रूफ दे। हम-हम मत बोल तू अकेली इस सभी की प्लानर है।’

विक्टिम कार्ड का शिकार हुआ हूं: अभिनव कोहली ने इस बात को स्वीकार किया है कि वे विक्टिम कार्ड के शिकार हुए हैं। वहीं सोशल मीडिया पर एक के बाद एक किए पोस्ट के बारे में कहा कि मुझे शब्दों के साथ खेलना नहीं आता और पोस्ट के जरिये मैं बस सही बात रखने की कोशिश कर रहा हूं। वहीं श्वेता तिवारी पर बच्चों से नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए कहा कि श्वेता मुझे अपने बेटे रेयांश से मिलने नहीं दे रही है। इतने महीनों तक मैं इसलिए शांत था क्योंकि श्वेता मेरे इमोशंस के साथ खेल रही थी।
घर और बच्चे सब कुछ ले लेना चाहती है श्वेता: अभिनव ने पत्नी पर बच्चों और घर सबकुछ ले लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि श्वेता चाहती है कि मैं सबकुछ छोड़कर चला जाऊं। वह चाहती है कि रेयांश, घर सबको छोड़ दूं। लेकिन मैं ऐसा होने नहीं दूंगा। जो उसने अपनी पहली शादी में किया था वो इसमें नहीं होने दूंगा। मैं अपने हक़ के लिए लडूंगा। मैं गलत नहीं हूं।