‘अब बेटा चाहिए एक औऱ बेटी अफॉर्ड नहीं…’ श्वेता तिवारी ने जन्मदिन पर पलक को दिया था 1.80 लाख का गिफ्ट, फिर बोलीं एक्ट्रेस
Shweta Tiwari:श्वेता 19 साल की उम्र में ही मां बन गई थीं। ऐसे में वह कहती हैं कि पलक और श्वेता साथ साथ ही जिंदगी में आगे बढ़ी हैं। श्वेता ने अपनी बेटी को बहुत प्यार से पढ़ाया बढ़ाया है।

Shweta Tiwari: एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने एकता कपूर के शो ‘कसौटी जिंदगी की’ से अपनी खास पहचान बनाई। दर्शकों में आज भी एक्ट्रेस शो के किरदार ‘प्रेरणा’ के लिए जानी जाती हैं। श्वेता 19 साल की उम्र में ही मां बन गई थीं। ऐसे में वह कहती हैं कि पलक और श्वेता साथ साथ ही जिंदगी में आगे बढ़ी हैं। श्वेता ने अपनी बेटी को बहुत प्यार से पढ़ाया बढ़ाया है। इतना ही नहीं वह बताती हैं कि पलक के जन्मदिन पर तो श्वेता ने उन्हें बेहद महंगा गिफ्ट दे डाला था। पलक के 16वें जन्मदिन पर श्वेता ने 1 लाख 80 हजार रुपए का मेकअप का सामान खरीदा था जो कि सब पलक के लिए था।
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में श्वेता बताती हैं- ‘अपने 16वें बर्थडे पर वह एक शॉप पर गई और 1 लाख 80 हजार का मेकअप का सामान ले आई। इतने महंगे प्रोडक्ट्स! एक एक आईशेडो 7-7 हजार, 8-8 हजार रुपए के। मैंने अपनी फैमिली को बुलाया और कहा कि अब बहुत हुआ। अब समय है कि मुझे बेटा चाहिए, मैं अब इतना अफॉर्ड नहीं कर सकती। मैं दूसरी बेटी नहीं कर सकती।’ किसी बॉलीवुड ब्यूटी से कम नहीं हैं श्वेता तिवारी की ग्लैमरस बेटी, जाह्नवी और तारा सुतारिया से होती है तुलना
https://www.instagram.com/p/B9Eztavnfs8/
श्वेता ने कहा- ‘ये सच है कि पलक उस समय काफी यंग थी, मैं भी बहुत यंग थी उसी समय। तब मैं पलक की एज की थी 19 साल की थी, जब मैंने पलक को जन्म दिया। तब मैं नहीं जानती थी कि एक मां की तरह कैसे बर्ताव करना है। मैं नहीं जानती थी कि उसे कैसे समझाना है कि कौन सा रास्ता सही है औऱ कौनसा गलत। क्योंकि उसी वक्त मैं भी ऐसे वक्त से गुजर रही थी जब अपने एक्सपीरियंस से मैं भी सीख रही थी।’
पलक ने इस पर कहा- ‘मुझे लगता है कि बड़े होते होते मैंने महसूस किया कि सबकी मां मां की तरह होती थीं। वहीं मुझे फील होता था कि मॉम मेरी बड़ी बहन की तरह हैं।’