‘एक दिन सच जरूर सामने आएगा’, Shweta Tiwari के लिए बोल पड़ीं अभिनव कोहली की मां
Shweta Tiwari, Abhinav Kohli: अभिनव कोहली की मां पूनम कोहली श्वेता तिवारी को लेकर बयान देते हुए सामने आई हैं। श्वेता को लेकर अभिनव की मां का कहना है कि एक्ट्रेस अभिनव से तलाक चाहती हैं। जबकि अभिनव ने हमेशा अपने दोनों बच्चों के लिए सब कुछ किया है जो एक पिता को करना चाहिए।

Shweta Tiwari, Abhinav Kohli: अभी कुछ वक्त पहले ही श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने अपने इंस्टाग्राम से परिवार को लेकर कई चीजें साफ की थीं। वहीं अब अभिनव कोहली की मां पूनम कोहली श्वेता तिवारी को लेकर बयान देते हुए सामने आई हैं। श्वेता को लेकर अभिनव की मां का कहना है कि एक्ट्रेस अभिनव से तलाक चाहती हैं। जबकि अभिनव ने हमेशा अपने दोनों बच्चों के लिए सब कुछ किया है जो एक पिता को करना चाहिए।
टीओआई के मुताबिक श्वेता तिवारी के हर आरोप को झुठा बताते हुए पूनम कोहली ने कहा- ‘अभिनव और श्वेता की जिंदगी में इस वक्त अच्छा समय नहीं चल रहा है। पिछले 2 सालों से ऐसे ही हालात हैं। अभिनव ने हमेशा इस सिचुएशन हो हेंडल करने की कोशिश की है। वह श्वेता के साथ रहना चाहता है। वह रेयांश के साथ रहना चाहता है। रेयांश अभी बहुत छोटा है। यह उसका सपना है कि सभी परिवार सहित एक ही छत के नीचे रहें। अभिनव दोनों बच्चों और श्वेता के साथ रहना चाहता है। लेकिन चीजें मन मुताबिक नहीं हो पा रही हैं। अभिनव तब से पलक की देखभाल कर रहा है जब से वह बच्ची थी और श्वेता और बच्ची को राजा चौधरी ने छोड़ दिया था। जब श्वेता बिग बॉस के घर गई थीं, तब भी अभिनव ने ही सब कुछ संभाला था।’
उन्होंने आगे कहा- ‘बच्ची के स्कूल एडमिशन से लेकर पेरेंट्स टीचर मीटिंग अटेंड करने तक सबकुछ किया अभिनव ने। वह सब कुछ भूल गई और इस तरह के गंदे आरोप लगा रही है अभिनव पर। क्योंकि वह अभिनव से छुटकारा पाना चाहती है। वह उसे डिवॉर्स देना चाहती है। मैं अब और बात नहीं कर सकती।’
पूनम ने आगे कहा- ‘मैं मेरे बेटे और श्वेता के बीच सब कुछ ठीक होते देखना चाहती हूं। हम अपने बच्चे रेयांश के लिए ये चाहते हैं। वह बहुत ही छोटा है। मैं नहीं चाहती मेरा बेटा भी नहीं चाहता कि रेयांश को मानसिक तौर पर पीढ़ा हो। अभिनव ने अपनेबच्चों के लिए बहुत कुछ किया है। वह यही चाहता है कि बच्चों पर कोई आंच न आए। देखना एक दिन सच जरूर सामने आएगा। अभिनव ने बच्चों के लिए बहुत त्याग और बलिदान दिया है।’