अंगूरी भाभी के नाम से मशहूर एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे की सालों पुरानी शादी टूट गई है। जी हां! एक्ट्रेस अपने पति पीयूष पूरे से अलग हो गई हैं। दोनों की साथ में 18 साल की बेटी है। पति से अलग होने की खबर खुद एक्ट्रेस ने दी है, उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि दोनों के विचार अलग होने के कारण उन्होंने ये फैसला लिया।
शुभांगी ने बेहद कम उम्र में पीयूष से शाद की थी, वह उस वक्त महज 19 साल की थीं। उनकी लव स्टोरी स्कूल से शुरू हुई थी। एक्ट्रेस ने बताया था कि स्कूल में वह और उनके पति साथ में पढ़ते थे और अच्छे दोस्त थे। बाद में दोनों को प्यार हो गया और उन्होंने शादी कर ली। दोनों ने साल 2000 में शादी की थी, कुछ सालों में उनकी बेटी हो गई, जो अब करीब 18 साल की है।
उनकी बेटी जब दो साल की हुई तब उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इस फैसले में जिस व्यक्ति ने उनका सबसे अधिक साथ वह उनके पति ही थे। एक्ट्रेस ने बताया था कि अगर उनके पति का साथ न होता तो वह एक्टिंग में करियर न बना पातीं। वह शूट के लिए जाते वक्त अपनी 2 साल की बेटी को घर छोड़कर जाया करती थीं, उस वक्त उनके पति ही बच्ची को संभाला करते थे।
एक साल से पति संग नहीं रहतीं शुभांगी
शुभांगी अत्रे ने बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में पति संग अलगाव का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वह एक साल से पति से अलग रह रही हैं। उन्होंने ये भी बताया कि दोनों ने शादी को बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। शुभांगी ने कहा कि आपसी सम्मान, विश्वास और दोस्ती ही एक मजबूत शादी की नींव है।
एक्ट्रेस ने कहा,”पीयूष और मैंने अपनी शादी बचाने की पूरी कोशिश की। आपसी सम्मान, विश्वास और मित्रता एक मजबूत विवाह की नींव है। हालांकि, हमें अंत में एहसास हुआ कि हम अपने मतभेदों को हल नहीं कर सकते और एक-दूसरे को स्पेस देने और अपने व्यक्तिगत जीवन और करियर पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया।”