पॉपुलर शो ‘भाबी जी घर पर हैं’ में एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ‘अंगूरी भाभी’ का रोल अदा कर रही हैं। अपने कैरेक्टर के कारण शुभांगी की फैन फॉलोइंग का अंदाजा लगा पाना आसान नहीं है। हाल ही में एक्ट्रेस को शो में एक फेमस कॉमेडियन के लुक में देखा गया। उनका ये लुक दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। शो के एक एपिसोड में ब्लैक कलर के सूट मूछों और टोपी में अंगूरी भाभी चार्ली चैप्लिन की तरह नजर आईं। इसके अलावा वह अपने लुक से दर्शकों को मिस्टर इंडिया की दिवंगत सुपरस्टार श्रीदेवी की भी याद दिलाती हैं।
शुभांगी अत्रे ने मीडिया से बातचीत में कहा, ”श्रीदेवी जी ने सभी रोल में शानदार एक्टिंग की है, खासतौर पर मिस्टर इंडिया फिल्म में चार्ली चैप्लिन का रोल। उनके द्वारा किए गए किसी भी रोल को अदा करना काफी मायने रखता है। मैं खुद को भाग्यशाली समझती हूं कि मुझे यह रोल करने का अवसर मिला। वह मेरे जैसी तमाम लड़कियों की सच्ची रोल मॉडल थीं। मैंने उनके रोल को अदा कर पुरानी यादें ताजा की, यह मुझे लगता है कि गर्व की बात है।”
किसी नए रोल और अपीयरंस के बारे में बात करते हुए अंगूरी भाभी ने कहा, ”अंगूरी अकेले ही पागलपंती करने के लिए काफी है। मुझे टीम की ओर से चार्ली चैप्लिन जैसा रोल करने के लिए सुझाव मिला था, मैं इस रोल के करने से पहले डर रही थी, क्योंकि फेमस कॉमेडियन का रोल अदा करना किसी चैलेंज से कम नहीं होता। दर्शकों को अंगूरी को पहले ट्रेडिशनल लुक में देखा था एकदम से उसे अलग लुक में देखना। मैं इस बात को जानने के लिए बेताब हूं कि दर्शक अंगूरी के नए लुक के बारे में क्या सोचते हैं?” ‘भाबी जी घर पर हैं’ शो उस वक्त विवादों में आया था जब शिल्पा शिंदे को ‘अंगूरी भाभी’ के रोल से बाहर कर दिया गया था। जिसके बाद शुभांगी अत्रे ने शिल्पा शिंदे की जगह ली थी। शो में शुभांगी के अलावा सौम्या टंडन भी लीड भूमिका में हैं। सौम्या शो में ‘अनीता भाभी’ का रोल अदा कर रही हैं।