Richa Chadha Controversy: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा(Richa Chadha) के गलवान वाले विवाद पर घमासान मच गया है। सोशल मीडिया पर उनका और उनके पति अली फजल और उनकी अपकमिंग फिल्म ‘फुकरे 3’ का बायकॉट हो रहा है. इतना ही नहीं, आम लोगों के साथ-साथ फिल्ममेकर अशोक पंडित, केके मेनन, अक्षय कुमार, अनुपम खेर और विवेक अग्निहोत्री जैसे बॉलीवुड सेलेब्स भी ऋचा के इस ट्वीट पर आपत्ति जता रहे हैं।
अब इस मामले पर मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार एक्ट्रेस के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी में है। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (MP Home Minister Narottan Mishra) ने कहा कि ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) के टुकड़े-टुकड़े वाली मानसिकता के बारे में सबको पता है। गलवान वाला बयान बेहद अपमानजनक है। इस मामले में जांच कर FIR दर्ज कराएंगे।
सेना का सम्मान करना सीखो- नरोत्तम मिश्रा
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottan Mishra) ने गुजरात के बनासकांठा से एक बयान जारी करते हुए कहा कि ”ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) जी यह सेना है सिनेमा नहीं है। रील लाइफ और रियल लाइफ में अंतर होता है। आपकी सेना के खिलाफ टिप्पणी देश के राष्ट्र भक्तों को आहत करने वाली हैं। कभी- 45, 40 ट्रेम्प्रेचर में रहकर तो देखो। तब सेना का श्रम और बलिदान समझ में आएगा। 45 डिग्री लू के थपेड़े में रह कर देखिए। आपके बयान से राष्ट्र भक्तों को पीढ़ा हुई है। श्रद्धा के 35 टुकड़े हो गए, एक शब्द नहीं निकला आपकी जुबान से। ये आपकी टुकड़े – टुकड़े वाली मानसिकता को प्रदर्शित कर रही है। जैसा अन्न खाएंगी, वैसा ही आपका मन होगा। मेरे पास शिकायत आई है। मैंने पुलिस को कानूनी विशेषज्ञों को राय लेने को बोला है। सेना और सिनेमा में फर्क करना समझो आप।”
क्या है पूरा मामला
दरअसल भारतीय सेना के उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के हवाले से लिखा था कि ”हम पाकिस्तान से पीओके वापस लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हम सरकार से आदेशों का इंतजार कर रहे हैं। हम ऑपरेशन जल्द पूरा करे लेंगे। उससे पहले पाकिस्तान सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है तो जवाब कुछ और होगा, जिसकी वे कल्पना भी नहीं कर सकतें। इस पर चड्ढा ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था कि ‘गलवान हाय कहता’ है।”
अक्षय कुमार ने की थी निंदा
एक्ट्रेस के इस ट्वीट पर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि ”ये देखकर काफी दुख हुआ। हमें कभी भी अपने देश की सेना के प्रति एहसान फरामोश नहीं होना चाहिए। वो हैं तो हम हैं।”