Shivangi Joshi Health update: मशहूर टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी थी कि उनकी किडनी में इंफेक्शन हो गया था जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। शिवांगी की सर्जरी भी हुई और अब वो ठीक हैं और 18 मार्च को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई। घर आकर शिवांगी फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर लाइव आईं और अपने हेल्थ के बारे में अपडेट शेयर किया।
लाइव के दौरान शिवांगी जोशी ने बताया कि वो 6 दिन अस्पताल में भर्ती रहीं। एक्ट्रेस ने बताया कि शुरू के दिन बहुत कठिन थे क्योंकि वो खड़ी भी नहीं हो पा रही थीं, लेकिन अब सर्जरी की वजह से वो रिकवर हो रही हैं। शिवांगी ने यह भी बताया कि वो अस्पताल से डिस्चार्ज जरूर हो गई हैं लेकिन घर पर अभी उनका इलाज चल रहा है, उनके कुछ टेस्ट भी होने बाकी हैं। शिवांगी ने फैंस से उनके लिए दुआ करने को कहा है।
जल्द काम पर लौटेंगी शिवांगी जोशी
शिवांगी ने बताया कि वो घर पर अकेली हैं और उनकी दवाई और ड्रिप का ध्यान रखने के लिए नर्स यहां पर है। शिवांगी काम पर भी नहीं जा रही हैं, एक्ट्रेस ने कहा कि जैसे ही उनकी तबीयत ठीक होगी वो काम पर लौट जाएंगी। एक्ट्रेस ने कहा कि वो शूटिंग मिस कर रही हैं।
शिवांगी ने लोगों से कहा अपनी हेल्थ का ध्यान रखें
शिवांगी जोशी ने बताया कि लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि मैं नारियल पानी क्यों पी रही हूं, उन्हें मैं बता दूं मेरी किडनी में इंफेक्शन हुआ था किडनी फेल नहीं हुई थी। एक्ट्रेस ने कहा कि पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहें क्योंकि डिहाइड्रेशन की वजह से तबीयत खराब हो जाती है। उनकी तबीयत भी इसी वजह से खराब हुई है।