Shilpa Shinde News: टीवी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’में अंगूरी भाभी के किरदार से मश्हूर हुईं एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। कई सालों बाद शिल्पा ‘मैडम सर’ में पुलिस के किरदार में आई थीं। ये शो भी उन्होंने छोड़ दिया है और अब वह मेकर्स और लीड एक्ट्रेस गुल्की जोशी के खिलाफ गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
शिल्पा ने इस शो को छोड़ने पर कहा था कि उनका किरदार बड़ा होना था, लेकिन बिना बताए उनका रोल छोटा कर दिया गया। बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में शिल्पा ने मेकर्स को लेकर कहा,”शूटिंग के दौरान एक्टर्स होते हुए भी बॉडी डबल्स का इस्तेमाल किया जाता है। मुझे इंडस्ट्री में कभी सपोर्ट नहीं करते। अगर इस तरह से लोग मुझे बदनाम करेंगे और मुझे स्ट्रेस देते रहेंगे और कल अगर इस वजह से कुछ बुरा हुआ, तो प्लीज कैंडल लेकर मत आना। सबके सीने पर मैं भूत बनकर बैठूंगी।”
लीड एक्ट्रेस पर भी कसा तंज
इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए शिल्पा शिंदे ने कहा,”क्या बताऊं वो ऐसी हरकतें क्यों करती हैं? ऐसे फुदक-फुदकर जो बकवास किए जा रही हैं दो औरतें। मतलब इतनी मिर्ची लगी। मेरे दो-तीन साल बाद तो एंट्री हुई तुम्हारी। तुम्हारा शो इतना गंदा जा रहा था। शिल्पा शिंदे तुम लोगों के शो में आती क्या। तुम लोगों को तो खुश होना चाहिए कि कोई अच्छी चीज हो रही है। तुम लोगों को क्या पता फैंस क्या होते हैं। तुम लोगों को आए हुए अभी जुम्मा-जुम्मा 4 दिन हुए हैं। ये बॉडम औरत हैं। लगता है इन दोनों औरतों को पता चल गया है कि इनकी फीस जो महीनेभर की है, वो मेरी एक दिन की है।”
आपको बता दें कि इससे पहले भी शिल्पा शिंदे ने ‘भाभी जी घर पर हैं’, ‘बिग बॉस’ के मेकर्स और ‘झलक दिखला जा’ के जजेज पर गंभीर आरोप लगाए थे। उनका कहना था उनके साथ शो में गलत हुआ है। Bhabiji Ghar par hain के बाद शिल्पा ने कुछ सालों तक टीवी से दूरी बनाए रखी। इसके बाद वह Bigg Boss 11 में आईं और विजेता बनीं। हालांकि बाद में उन्होंने शो पर पक्षपात का आरोप लगाया था।