बॉलीवुड एक्टर शत्रुघन सिन्हा अपने जमाने के सुपरस्टार थे, उनके पीछे हसीनाओं की लाइन लग गई थी, यही वजह थी कि एक्टर ने अपनी पत्नी को छोड़ दूसरी एक्ट्रेसेज के साथ नजदीकियां बढ़ा ली थीं। एक्टर ने हाल ही में अरबाज खान के चैट शो ‘द इनविसिबल्स’ (The Invincibles) में मेहमान बनकर पहुंचे, इस दौरान एक्टर शत्रुघन सिन्हा ने अपने और अपनी पत्नी पूनम के रिलेशनशिप के उतार-चढ़ाव के बारे में बात की।
शत्रुघन सिन्हा ने कहा- मैं गलत था
सालों बाद शत्रुघन सिन्हा ने अपनी गलती मानी है और कहा है कि वो बहक गए थे और उन्हें इस बात का पछतावा भी है। शत्रुघन सिन्हा ने बताया कि जिस ट्रेन से वो एक्टिंग की ट्रेनिंग लेने के लिए पहली बार पटना छोड़कर FTII जा रहे थे उस वक्त उनकी उसी ट्रेन में पूनम से पहली बार मुलाकात हुई। एक्टर ने बताया कि उस वक्त पूनम बहुत उदास दिख रही थीं। शत्रुघन ने उनसे बात करने की कोशिश की मगर पूनम और नाराज हो गईं। इस घटना के कई साल बाद दोबारा दोनों की मुलाकात हुई, उस वक्त तक शत्रुघन सिन्हा एक्टर बन चुके थे और पूनम भी मिस इंडिया बन गई थीं। दोनों में दोस्ती हो गई और फिर प्यार… कुछ सालों बाद दोनों ने शादी कर ली।
शत्रुघन ने कहा- सिर चढ़ गई थी सक्सेस
मगर शादी के बाद जब शत्रुघन सिन्हा को स्टारडम मिली तो सफलता एक्टर के सिर पर चढ़ गई, एक्टर ने कहा कि पहले कोई पूछता नहीं था अचानक से सब पीछे आने लगे, और मर्दों को फिसलने में कहां देर लगती है। मैं पूनम से दूर रहने की कोशिश करने लगा और एक तरह से उन्हें तलाक ही दे चुका था। एक्टर ने बताया कि फिर भी वो मेरी केयर करती थी। हालांकि बाद में शत्रुघन सिन्हा को अपनी गलती का एहसास हुआ और वो पूनम के पास वापस लौट गए थे।
रीना रॉय से था शत्रुघन सिन्हा का अफेयर
शत्रुघन सिन्हा ने और रीना रॉय के अफेयर की काफी चर्चा थी, तकरीबन 7 साल तक दोनों का अफेयर चला था। शत्रुघन रीना के साथ रिलेशनशिप में थे और वो उनसे शादी करना चाहती थीं। हालांकि शत्रुघन अपनी पत्नी को तलाक नहीं देना चाहते थे बाद में रीना रॉय ने पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी कर ली थी। शत्रुघन भी पत्नी के पास वापस लौट आए थे।