Shartughan Sinha News: अभिनेता और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा अपने सच्चाई भरे बयानों के लिए जाने जाते हैं। भले ही उनके बयानों से विवाद खड़ा हो जाए, लेकिन सिन्हा सच बोलने से पीछे नहीं हटते। इसी तरह उन्होंने एक पुराने इंटरव्यू में अपनी शादी और पत्नी पूनम सिन्हा को लेकर बात की थी। उनका ये वीडियो काफी वायरल हुआ था।
ये इंटरव्यू वाइल्ड फिल्म्स इंडिया के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। उन्होंने कहा था खर्चों के कारण वह एक से ज्यादा बीवी नहीं रख सकते। इसके अलावा उन्होंने ये भी खुलासा किया था कि वह अपनी पत्नी को चीट कर चुके हैं। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था,”मैं एक ही बीवी से काम चला रहा हूं, महंगाई का जमाना है, दूसरी बीवी लाने की हिम्मत नहीं है। जो लड़कियां अब मुझे दिखती हैं तो मुझे ख्याल आता है, ‘हर तरफ पानी ही पानी’ लेकिन पीने के लिए एक बूंद भी नहीं।”
रिश्ते पर दी थी सलाह
आगे एक्टर ने बताया था कि लंबे समय तक रिश्ते को कैसे चलाया जा सकता है। उन्होंने कहा,”शादी कोई रातोंरात की चीज नहीं है, इसे बढ़ने में मदद करने के लिए आपको इसको सींचना पड़ता है। दोनों तरफ से समझ, वफादारी, सम्मान और प्यार होना चाहिए। झगड़े जरूर होते हैं। और निश्चित रूप से हर कोई सोचता है कि अगर वे सिंगल होते तो जीवन आसान होता। सुखी विवाहित जैसी कोई चीज नहीं होती है, या तो वे सुखी हैं या वे विवाहित हैं। मेरे मामले में मैं शादीशुदा हूं और मेरी पत्नी खुश है। फिर भी,ये सब बहुत अच्छा है।”
कई सालों तक बीवी से बेवफा थे एक्टर
एक्टर ने आगे कहा,”जहां तक वफा की बात है तो शायद वो मुझसे ज्यादा वफादार हो। आजकल जिस तरह शादियां टूट रही हैं, पता नहीं उन लोगों को पता है कि इस तरह की बातों का परिवार, बच्चों और उनके दोस्तों पर क्या असर होता है।” सिन्हा ने एक ही सांस में कहा कि भले ही उन्होंने कमोबेश कबूल किया हो कि वह कई सालों से अपने पत्नी के साथ बेवफा रहे हैं।
बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम ने साल 1980 में एक दूसरे के साथ शादी की थी। दोनों के तीन बच्चे भी हैं, एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के दो भाई हैं। एक का नाम लव और दूसरे का नाम कुश है।