‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे शक्ति कपूर और चंकी पांडे, चंकी बोले – एक फिल्म में मुझसे और गोविंदा से ज्यादा थी बंदर की पेमेंट
चंकी पांडे बोले ,'मैं और गोविंदा चिढ़ते थे बंदर से, क्योंकि बंदर की पेमेंट हम लोगों से डबल थी। बंदर को मिले थे फिल्म के 20 लाख रुपए और हम लोगों को मिलाकर 18 लाख रुपए मिले थे।'

सोनी टीवी के ‘द कपिल शर्मा शो’ में इस सप्ताह बॉलीवुड अभिनेता शक्ति कपूर और चंकी पांडे नजर आने वाले हैं। सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्रोमो शेयर किया है जिसमें कपिल शर्मा एक्टर शक्ति कपूर और चंकी पांडे के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।
सोनी टीवी द्वारा जारी किए गए एक प्रोमो में शक्ति कपूर और चंकी पांडे डांस करते हुए शो में एंट्री ले रहे हैं। शो में कपिल शर्मा ने चंकी पांडे से कहा,’थोड़े दिन पहले गोविंदा सर आए थे, उन्होंने एक किस्सा सुनाया था कि एक बंदर था आंखे फिल्म में। इसपर चंकी पांडे कहने लगे,’ मैं और गोविंदा इतने चिढ़ते थे बंदर से, क्योंकि बंदर की पेमेंट हम लोगों से डबल थी। बंदर को मिले थे फिल्म के 20 लाख रुपए और हम लोगों को मिलाकर 18 लाख रुपए मिले थे फिल्म के।’
कपिल शर्मा ने आगे कहा,’एक बात पूछनी थी आपसे, आप दोनों की जो बीवियां हैं वो फिल्म इंडस्ट्री से नहीं हैं। इस चीज का फायदा होता है या नुकसान होता है ?’कपिल शर्मा को जवाब देते हुए शक्ति कपूर प्रोमो में कह रहे हैं,’मैं बोल रहा हूं बीवी इंडस्ट्री की हो या इंडस्ट्री की ना हो। उनकी जो इंस्टिट्यूशन है, उनके दो आंख नहीं है चार-पांच आंखें हैं। मैं एक रात सो रहा था तो मेरी बीवी सूंघ रही थी।’
View this post on Instagram
इसके बाद कपिल शर्मा ने चंकी पांडे से कहा,’आपको अगर दो बातें बतानी हों शक्ति कपूर के बारे में, एक अच्छी और एक बुरी तो क्या हैं वो ?’ तो चंकी पांडे कहते हैं,’मैं बड़ा बनकर शक्ति कपूर बनना चाहता हूं।’ इसपर शक्ति कपूर कहते हैं,’मैं यह भी नहीं कह सकता कि मेरी उम्र तुझको लग जाए क्योंकि बची ही बहुत कम है।’
बहुत ग्रीन टी पीते हैं चंकी पांडे : चंकी पांडे ने ‘द कपिल शर्मा शो’ में बताया कि वो बहुत ग्रीन टी पीते हैं। कपिल शर्मा ने चंकी पांडे से पूछा,’ एक अफवाह है आपके बारे में, आप दिनभर में इतनी ग्रीन टी पीते हैं,जब भी आप गुस्सा करते हैं तो आपका चेहरा लाल की जगह हरा हो जाता है ?’ तो चंकी पांडे मजाक करते हुए कहा,’ आई लव ग्रीन टी। तो मैं पहले वो डूबोता हूं ,10-15 कप एक ही पैकेट से निकालता हूं।’
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।