Pathaan के साथ शाहरुख खान ने 4 साल बाद पर्दे पर वापसी की और आते ही थियेटर्स में सुनामी ला दी है। फिल्म दो दिन में ही 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है। अब शाहरुख खान ने ट्वीट करके कमबैक को लेकर पोस्ट किया है।
शाहरुख खान का ट्वीट
शाहरुख खान ने लिखा है- मैंने वापसी के लिए कुछ नहीं सोचा है। मुझे लगता है जिंदगी कुछ ऐसी ही है। आप अपनी वापसी नहीं प्लान करते हैं… आप आगे बढ़ने के लिए हैं। वापसी मत करो… जो शुरू किया उसे खत्म करने की कोशिश करो। 57 साल के इंसान की नसीहत।
पठान का कलेक्शन
आपको बता दें, शाहरुख खान की फिल्म पठान ने पहले दिन 55 करोड़ की कमाई की और सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। पठान ने दूसरे दिन 68 करोड़ का रिकॉर्ड बिजनेस किया और एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई। आने वाले शनिवार और रविवार फिल्म की कमाई और भी बढ़ सकती है।
स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है शाहरुख की पठान
पठान में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण भी लीड रोल में हैं, फिल्म में सलमान खान का कैमियो भी है जो टाइगर के रोल में नजर आते हैं। फिल्म टाइगर 3 में शाहरुख खान पठान के रोल में कैमियो कर सकते हैं। आपको बता दें, पठान, टाइगर सीरीज और वॉर यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है और आने वाले समय में एक दूसरे की फिल्मों में सितारों का कैमियो हो सकता है।