शाहरुख खान के बांद्रा स्थित मन्नत बंगले में गुरुवार को दो युवक घुस आए। पुलिस के मुताबिक दोनों युवक गुजरात के रहने वाले हैं और वह दीवार फांदकर बंगले में घुसे थे। समय रहते सिक्योरिटी ने उन्हें देख लिया और पकड़कर पुलिस के हवाले किया। दोनों 19-20 साल के बताए जा रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि दोनों युवक शाहरुख खान के फैंस हैं और उन्हें मिलने गुजरात से मुंबई आए थे। लेकिन उन्होंने चोरी-छिपे घर में घुसने की कोशिश की। सिक्योरिटी को चकमा देकर वह दीवार से बंगले के अंदर घुस गए, लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया। उनके खिलाफ बिना परमिशन के प्रवेश करने समेत भारतीय दंड संहिता की अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। इसी के साथ पुलिस आगे की जांच कर रही है।
बता दें कि शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के खिलाफ लखनऊ में केस दर्ज किया गया है। मुंबई के रहने वाले जसवंत शाह ने प्रॉपर्टी से संबंधी धोखा धड़ी मामले में गौरी के खिलाफ लखनऊ में शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि इस मामले में अब तक शाहरुख खान या उनकी पत्नि गौरी खान की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
उनका कहना है कि उन्होंने तुलसियानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स लिमिटेड (गौरी इस कंपनी की ब्रैंड एंबेसडर है) से करोड़ों रुपये का फ्लैट खरीदा था, जिसके लिए वह अब तक 86 लाख रुपये दे चुके हैं। लेकिन उन्हें ये फ्लैट अब तक नहीं दिया गया है।
उस व्यक्ति ने तुलसियानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स लिमिटेड के सीएमडी और डायरेक्टर के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया है। गौरी खान समेत तीनों लोगों पर धारा 409 (भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के (विश्वास का आपराधिक हनन) लगाई गई है।
आलिया भट्ट के साथ भी हुआ था कुछ ऐसा
बीते दिनों आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। तस्वीर में वह अपने घर में बैठी थीं और किसी ने चोरी छिपे उनका फोटो लिया था। गुस्सा जाहिर करते हुए आलिया ने तस्वीर खींचने वालों को फटकार लगाई थी। उन्होंने कहा था कि ये गलत है। इसपर अर्जुन कपूर, अनुष्का शर्मा समेत कई फिल्मी सितारों ने प्रतिक्रिया दी थी।