Pathan OTT Release: बॉलीवुड शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की कमबैक फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) इस समय बॉलीवुड की सबसे चर्चित फिल्म बनी हुई है। इस फिल्म के जरिए शाहरुख खान ने करीब चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। ओपनिंग डे पर ही ‘पठान’ ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
यह हिंदी में पहले दिन सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का डंका दुनियाभर में बज रहा है। फिल्म ने महज 6 दिनों में वर्ल्डवाइड 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इस बीच अब यह खबर भी आ गई है कि पठान थिएटर के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
ओटीटी पर रिलीज होगी पठान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स ने पठान के ओटीटी राइट्स को अमेजन प्राइम वीडियो को लगभग 100 करोड़ रुपये में बेचा गया था। फिल्म के ओटीटी रिलीज को फिल्म के रिलीज से पहले ही फाइनल कर लिया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म अप्रैल में ओटीटी पर रिलीज हो सकती है। फिलहाल तो पठान का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा जारी है।
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्रामह की ‘पठान’ को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है। फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा हैं। शाहरुख खान की फिल्म पठान का बजट लगभग 250 करोट रुपये बताया जा रहा है। बता दें कि ‘पठान’ को हिंदी, तेलुगू और तमिल में रिलीज किया गया है। किसी भी फिल्म को रिलीज के नब्बे दिन बाद ही उसे ओटीटी पर रिलीज किया जाता है।
पठान का बॉक्स ऑफिस पर जलवा
पठान को रिलीज हुए 6 दिन हो गए हैं। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, शाहरुख खान स्टारर स्पाई थ्रिलर फिल्म ने 30 जनवरी यानी 6वें दिन सिर्फ हिंदी भाषा में 55 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। कुल कमाई की बात करें तो यह 300 करोड़ क्रॉस कर लिया है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म 600 करोड़ पार करती दिख रही है।