शाहरुख खान ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘Dunki’ के सऊदी अरब के शूट को खत्म किया है। जिसके बारे में खुद एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी थी। इसके बाद शाहरुख खान (Shahrukh Khan) पवित्र शहर मक्का (Mecca) में नजर आए। सुपरस्टार की कई तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।
उमराह करते हुए फोटो वायरल
शाहरुख की जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें एक्टर सफेद कपड़ों में और चेहरे पर मास्क लगाए दिखाई दे रहे हैं। शाहरुख के फैन क्लब के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने एक तस्वीर और वीडियो साझा किया है। जिसके कैप्शन में लिखा है, “किंग # शाहरुख खान मक्का शरीफ में उमराह करते हुए।”
शाहरुख खान को उमराह करते देख उनके फैंस काफी खुश हैं और अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं। नसीमा बेगम नाम की एक फैन ने लिखा,” मेरे पास शब्द नहीं है, मैं ये देखकर इमोशनल हो गई और रोने लगी।
बता दें कि मक्का जाने से पहले ही शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस को अपनी फिल्म की जानकारी दी थी। सऊदी अरब के रेगिस्तान में खड़े होकर शाहरुख ने बताया कि सऊदी में उनका फिल्म का शेड्यूल पूरा हो चुका है। इसके साथ ही उन्होंने सहजता से शूट पूरा हो पाने के लिए सऊदी अरब के कल्चर मिनिस्ट्री को धन्यवाद किया।
गौरतलब है कि इस वक्त शाहरुख खान, राजकुमार हिरानी (RajKumar Hirani) की फिल्म ‘Dunki’ की शूटिंग के लिए सऊदी अरब में हैं। जहां वो शूट के साथ-साथ धर्म कर्म के काम भी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस अपकमिंग फिल्म में शाहरुख का लुक एकदम अलग होने वाला है।
इन फिल्मों में भी आएंगे नजर
शाहरुख खान आने वाले साल में बड़े पर्दे पर धमाल करने वाले हैं। केवल ‘Dunki’ ही नहीं, वो अन्य दो फिल्मों में भी दिखने वाले हैं। एक फिल्म ‘पठान’ है, जिसे सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है, इसमें खान के साथ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) भी नजर आएंगे। इसके अलावा शाहरुख, नयनतारा (Nayantara) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupati) के साथ फिल्म ‘जवान’ में भी दिखने वाले हैं। जो 2 जून, साल 2023 को रिलीज होगी।