scorecardresearch

शाहिद कपूर की ‘फर्जी’ ने बनाया नया रिकॉर्ड, बनी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली भारतीय वेब सीरीज

एक्टर शाहिद कपूर की ‘फर्जी’ देशभर में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज बन चुकी है

farzi, shahid kapoor, bollywood
शाहिद कपूर की वेब सीरीज फर्जी (image: soacial media)

शाहिद कपूर,केक मेनन, विजय सेतुपति राशि खन्ना स्टारर वेब सीरीज ‘फर्जी’ रिलीज होने के बाद से ही फैंस के बीच सुर्खियां बटोर रही है। प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई ‘फर्जी’नए नए रिकॉर्ड बना रही हैं। इसमें एक प्रोफेशनल आर्टिस्ट की भूमिका निभाने वाले शाहिद की नकली नोट बनाने वाली कहानी लोगों को बेहद पसंद आया।

बहुत से क्रिटिक्स ने ‘फर्जी’ में शाहिद के काम को उनके करियर की सबसे बेहतरीन परफॉरमेंस में से एक कहा। इसी के साथ हाल ही में, एक सर्वे करने के बाद फर्जी वेब सीरीज को अब तक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली भारतीय सीरीज घोषित किया गया है।

फर्जी ने किया मिर्जापुर और पंचायत 2 को पीछे

फर्जी के जरिए शाहिद कपूर ने ओटीटी डेब्यू किया है। सीरीज में शाहिद कपूर ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है। इस सीरीज का पहला ही सीजन आया है। इसका दूसरा सीजन आना बाकी है जो कि बेहद दिलचस्प होगा। 10 फरवरी को रिलीज हुई सीरीज फर्जी ने अब तक 37 मिलियन से ज्यादा व्यूअर्स पूरे कर लिए हैं। यानी करीब तीन करोड़ 70 लाख लोगों ने ये सीरीज़ ओटीटी पर देखी है।

ऑरमैक्स मीडिया द्वारा जारी की गई लिस्ट के मुताबिक शाहिद कपूर की फर्जी सबसे ज्यादा बार देखी जाने वाली वेब सीरीज की लिस्ट में टॉप पर है। इसके साथ ही अजय देवगन की सीरीज रुद्र दूसरे नंबर पर है। जिसके अब तक 35. 2 मिलियन व्यूअर्स हैं।

तीसरे नंबर पर पंकज त्रिपाठी और अली फजल की वेब सीरीज मिर्जापुर सीजन 2 है , जिसके अब तक 32.5 मिलियन व्यूअर्स रहे हैं। चौथे पर ‘पंचायत सीजन 2 , पांचवें पर ‘क्रिमिनल जस्टिस बिहाइंड क्लोस्ड डोर्स’, छठवें पर ‘द नाइट मैनेजर’, सातवें पर ‘फैमिली मैन सीजन 2’, आंठवें पर ‘ताजा खबर’, नौवें पर ‘द ग्रेट इंडियन मर्डर’ और दसवें पर ‘स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी’ है।

शाहिद कपूर ने किया पोस्ट

शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऑरमैक्स मीडिया द्वारा जारी की गई लिस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने सभी को शुक्रिया कहा है। इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘फर्जी फीवर…आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।’ शाहिद की इस पोस्ट पर फैंस भी अपना जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

पढें मनोरंजन (Entertainment News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 26-03-2023 at 10:47 IST