शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का ट्रेलर आज 10 जनवरी को लॉन्च हुआ। फैंस को किंग खान का अंदाज खूब पसंद आया और लोगों को उम्मीद है कि ये फिल्म सुपरहिट होने वाली है। एक्टर राम चरण ने अपने सोशल मीडिया पर शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ का तेलुगु ट्रेलर लॉन्च किया। उन्हें धन्यवाद देते हुए, शाहरुख खान ने अपने ट्रेडमार्क अंदाज में कहा कि “थैंक यू सो मच माय मेगा पावर स्टार राम चरण। जब आपकी RRR टीम भारत में ऑस्कर लाए, तो कृपया मुझे इसे छूने दें !! लव यू”
इसके बाद राम चरण ने भी रिप्लाई दिया और लिखा- “बेशक शाहरुख खान सर! यह पुरस्कार भारतीय सिनेमा का है”
आपको बता दें, आरआरआर को गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में 2 श्रेणियों में नामांकित किया गया है और राम चरण उसी में भाग लेने के लिए एलए में हैं। सभी को इंतजार है कि RRR भारत के लिए अवॉर्ड्स जीतकर आए।
25 जनवरी को रिलीज होगी ‘पठान’
पठान की बात करें तो शाहरुख खान के साथ इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, आशुतोष राणा और डिंपल कपाड़िया अहम रोल में हैं। फिल्म 25 जनवरी 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है। फिल्म देशभक्ति के रंग में रंगी है और शाहरुख खान का अंदाज और एक्शन अवतार फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
यहां देखिए ट्रेलर
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की ‘पठान’ रिलीज से पहले ही कॉन्ट्रोवर्सी में घिर गई थी, फिल्म के गाना ‘बेशर्म रंग’ में दीपिका पादुकोण की भगवा बिकिनी की वजह से फिल्म को बायकॉट करने की मांग होने लगी थी, लेकिन ट्रेलर लॉन्च के वक्त मेकर्स ने पूरी सावधानी बरती और कॉन्ट्रोवर्शियल गाने और बिकिनी को ट्रेलर में नहीं रखा है।