बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ (Pathan) बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इस फिल्म की धूम देखने को मिल रही है। इस बात का अंदाजा फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से लगाया जा सकता है। जहां फिल्म एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ रही है तो वहीं शाहरुख खान फैंस का शुक्रिया अदा करने के लिए #AskSRK सेशन रखते दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने अपने फैंस के सभी मजेदार सवालों के जवाब दिए।
किंग खान ने भी दिल खोल के इन सभी सवालों के जवाब दिए, जिसमें कुछ सवाल उनकी फिल्म को लेकर थे तो कई उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े थे। इसी दौरान एक शख्स ने एक्टर से कहा कि वह बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान (Salman Khan) का मुकाबला नहीं कर पाएंगे। यूजर की इस बात का शाहरुख खान ने करारा जवाब दिया।
शख्स ने शाहरुख खान से पूछा सवाल
बीते दिन शाहरुख खान ने ट्विटर पर लिखा कि मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि आप सब लोग मुझे इतना प्यार दे रहे हैं। जितना हो सकेगा कुछ मिनट के लिए #AskSRK करते हैं। पठान। इस दौरान एक यूजर ने उनसे पूछा कि, ‘सर पठान हिट हो गई है लेकिन सलमान खान का मुकाबला नहीं कर पाओगे बॉक्स ऑफिस पर।’ इसके जवाब में शाहरुख खान ने कहा, सलमान भाई है… वो क्या कहते हैं आजकल यग लोग। हां…GOAT (ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम)।
वहीं एक दूसरे यूजर ने पूछा कि ‘पठान का ये रिकॉर्ड देखने के बाद कैसा लगा रहा है आपको?’ शाहरुख खान ने सवाल का मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए लिखा कि ‘हां हां लगता है कि अब गांव वापस चला जाऊं।’ एक और यूजर ने लिख कि ‘अमेजिंग, माइंडब्लोइंग, फैंटाबुलेस, कभी ऐसा अवतार नहीं देखा, गया था टाइगर का फैन बनके, आया पठान का फैन बनके।’ शाहरुख ने इस ट्वीट को रिट्वीट किया, ‘टाइगर का तो मैं भी फैन हूं भाई… बस उनके साथ मुझे भी दिल में रखो बस।’
पठान ने चार दिन में की कितनी कमाई
बता दें कि ‘पठान’ को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है। इसमें शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं। फिल्म ने चार दिन में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 212 करोड़ के पार हो गई है।