scorecardresearch

ब्लैक सूट में शाहरुख खान को पहचानना हुआ मुश्किल, आर्यन खान से तुलना करने लगे लोग

शाहरुख खान की फोटो वायरल हो रही है। जिसमें वह काफी डैशिंग लग रहे हैं।

salman khan, shahrukh khan
शाहरुख खान और सलमान खान (image: instagram)

नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र का उद्घाटन समारोह सुर्खियों में छाया हुआ है। सोशल मीडिया पर इस इवेंट में शामिल हुए अंबानी परिवार और बॉलीवुड सेलेब्स की तस्वीरों ने फैंस के बीच चर्चा शुरु कर दी है। प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस से लेकर सलमान खान और जीजी हदीद जैसे कई बड़े सितारे इवेंट में नजर आए।

लेकिन इन सबसे इतर खास बात तो यह है कि बीते दिन सलमान खान ने शाहरुख खान के परिवार संग पोज दिये। सलमान खान, गौरी, आर्यन व सुहाना के साथ एक फ्रेम में नजर आए। जिसकी तस्वीरें और वीडियो ने सोशल मीडिया पर कोहराम मचा दिया।

लेकिन अब शाहरुख खान की अंबानी इवेंट में शामिल होने की तस्वीरें सामने आ गई हैं, जिसे देखकर फैंस उन्हें आर्यन खान समझ बैठे हैं।

शाहरुख खान को पहचान पाना हुआ मुश्किल

दरअसल बीते दिन शाहरुख की मैनेजर पूजा डडलानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक्टर की दो फोटो शेयर की हैं। जिसमें अभिनेता ने डीप वी-नेकलाइन वाला ऑल-ब्लैक आउटफिट पहन रखा है।

साथ ही गले में उन्होंने एक लॉकेट भी कैरी किया है और उनका हेयरस्टाइल भी कमाल का लग रहा है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “फ्राइडे नाइट!” हालांकि शाहरुख ने मेन इवेंट में भाग नहीं लिया और बाकी सितारों की तरह शटरबग्स के लिए पोज भी नहीं दिये। लॉन्च के मौके पर उनकी पत्नी और बच्चे नजर आए थे।

लोगों ने की आर्यन खान से तुलना

शाहरुख खान की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। लोगों को उनका लुक खूब पसंद आ रहा है, जिसे देख लोगों का कहना कि यकीन नहीं होता कि वो 57 साल के हैं। एक्ट्रेस माहिरा खान ने कमेंट में लिखा कि ”यह कैसा बिहेवियर है पूजा।” दूसरे कमेंट में ऑस्कर विनर गुनीत मोंगा ने लिखा कि ” हे भगवान। एक यूजर ने लिखा कि ”एसआरके अपने ही बेटे को कॉम्पीटिशन दे रहे हैं।” रोहित नाम के यूजर ने लिखा कि ”एक सेकंड के लिए सोचा ये आर्यन था।”

सलमान खान के साथ पोज देते नजर आए आर्यन खान

इसी के साथ नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के मुंबई मेंग्रैंड ओपनिंग के दौरान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें सलमान खान आर्यन खान के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। इस दौरान जहां सलमान खान ने ब्लैक सूट पहना हुआ था। तो वहीं आर्यन खान भी डैशिंग लुक में नजर आए।

पढें मनोरंजन (Entertainment News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 01-04-2023 at 12:03 IST
अपडेट