Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान आज जिस मुकाम पर हैं उसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत और लगन है। शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ इसी महीने की 25 तारीख को रिलीज होने वाली है और आज इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। आज हम आपको शाहरुख खान के उस इंटरव्यू के बारे में बताने वाले हैं जो एक्टर ने 90 के दशक में दिया था। इस इंटरव्यू के दौरान एक सवाल के जवाब में शाहरुख खान ने मजाकिया अंदाज में खुद को गे कह दिया था। आइए आपको बताते हैं।
शाहरुख खान ने क्यों कहा- लगता है मैं गे हूं
साल 1999 में टीवी पर एक शो आता था जिसका नाम था ‘एक दिन एक जीवन’, इस शो के एपिसोड में एक एक्टर के पूरे दिन के बारे में हमें दिखाया जाता था। इसी शो के एक एपिसोड में शाहरुख खान के बारे में दिखाया गया। इस शो में शाहरुख खान की पूरी दिनचर्या दिखाई गई। शाहरुख खान की फिल्म की शूटिंग, उनका लंच टाइम और उनका इंटरव्यू। इसी इंटरव्यू के दौरान जब शाहरुख खान से पूछा गया कि वो इतनी हीरोइन्स के साथ काम करते हैं लेकिन उनका नाम कभी किसी हीरोइन के साथ नहीं जोड़ा जाता है, इसके पीछे क्या वजह है, इसके जवाब में शाहरुख खान कहते हैं- ”मुझे लगता है मैं गे हूं।”
शाहरुख ये बात मजाक में कहते हैं और हंसने लगते हैं। इसके बाद शाहरुख खान कहते हैं- ”सभी मुझसे यही कहते हैं कि आपका नाम कभी किसी हिंदी फिल्म हीरोइन के साथ क्यों नहीं जुड़ा? मुझे नहीं पता… सभी मेरी दोस्त हैं। मैं इन लोगों के साथ काम करता हूं और मैं अपनी पत्नी के साथ बहुत खुश हूं। मैं इन लड़कियों के साथ काम करता हूं और ये सभी शानदार हैं। मैं सभी से बहुत अटैच हूं, सभी को पसंद करता हूं। सभी को प्यार करता हूं। सभी के साथ टाइम स्पेंड करता हूं। वो मेरे घर आती हैं मैं उनके घर जाता हूं। उनके फोन आते हैं मैं उनसे बात करता हूं, और हम एक दूसरे के गम और खुशी में शरीक होते हैं चाहे वो पर्सनली हो या प्रोफेशनली। मुझे कभी ऐसा लगा नहीं… मैं जिन हीरोइन्स के साथ काम करता हूं उनके साथ काम करता हूं, मुझे नहीं लगता मुझे उनके साथ प्यार का रिश्ता बनाना चाहिए।”
यहां देखिए इंटरव्यू
अपने दौर की सभी बड़ी एक्ट्रेसेज के साथ काम कर चुके हैं शाहरुख खान
बता दें, शाहरुख खान ने बॉलीवुड की सभी बड़ी एक्ट्रेसेज के साथ काम किया है और सभी का शाहरुख खान के साथ बहुत अच्छा रिलेशन रहा है। चाहे वो काजोल हों, रानी मुखर्जी हों, करिश्मा कपूर हों, करीना कपूर हों, प्रीति जिंटा, ऐश्वर्या राय, उर्मिला मातोंडकर, जूही चावला, माधुरी दीक्षित, तब्बू अपने दौर की सभी बड़ी एक्ट्रेस के साथ शाहरुख ने काम किया है और अभी भी कर रहे हैं। शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम में आपने देखा होगा कैसे सभी बड़ी एक्ट्रेसेज शाहरुख की फिल्म के एक गाने के लिए खुशी-खुशी शामिल हुईं और सभी का शाहरुख खान के साथ अच्छा बॉन्ड है।
पठान का ट्रेलर
‘पठान’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं शाहरुख खान
शाहरुख खान इन दिनों पठान के प्रमोशन में व्यस्त हैं और इस फिल्म में आज की सबसे बड़ी बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण के साथ काम कर रहे हैं। फिल्म में जॉन अब्राहम भी हैं।