बॉलीवुड के बादशाह, शाहरुख खान ने खुद को एक शानदार तोहफा दिया है। शाहरुख खान को रविवार देर शाम रोल्स-रॉयस कलिनन ब्लैक बैज के साथ देखा गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक किंग खान ने अपने कार कलेक्शन में ये नई लग्जरी एसयूवी जोड़ी है, जिसकी कीमत 10 करोड़ रुपये से अधिक है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार फिलहाल भारत की सबसे महंगी एसयूवी है। गाड़ी की शोरूम की कीमत अनुमानित रूप से 8.20 करोड़ रुपये है वहीं गाड़ी की ऑन रोड कीमत 10 करोड़ रुपये से भी अधिक है। ऑनलाइन वायरल हो रहे एक वीडियो में शाहरुख की ‘555’ नंबर प्लेट वाली सफेद लग्जरी कार को मन्नत से बाहर जाते हुए देखा जा सकता है। यह नंबर शाहरुख खान का लकी नंबर है इसलिए इसमें कोई शक नहीं कि ये गाड़ी किंग खान की ही है।
सिर्फ इस लग्जरी गाड़ी पर ही शाहरुख खान ने खर्च नहीं किया है, हाल ही में पठान की सफलता के बाद शाहरुख खान ने तब सुर्खियां बटोरी थीं जब उन्हें 5 करोड़ रुपये की घड़ी में देखा गया। ब्लू कलर की ये घड़ी लक्ज़री ब्रांड ऑडेमर्स पिगुएट – रॉयल ओक परपेचुअल कैलेंडर वॉच की थी।
दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने के बाद शाहरुख खान की फिल्म पठान ने 22 मार्च को अपना ओटीटी डेब्यू किया और ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख एटली की ‘जवान’ और राजकुमार हिरानी की ‘डंकी’ में नजर आने वाले हैं। वह सलमान खान की ‘टाइगर 3’ में एसआरके एक्सटेंडेड कैमियो में भी दिखाई देंगे।