scorecardresearch

भुवन बाम पर क्यों भड़के शाहरुख खान? ‘पठान’ OTT रिलीज के प्रोमो शूट पर लगाई फटकार

Pathaan on OTT: शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ आज रात ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। इस मौके पर शाहरुख खान ने कॉमेडियन भुवन बाम के साथ एक प्रमोशनल वीडियो शूट किया है।

Shah Rukh Khan| Bhuvan Bam| Pathaan

Pathaan on OTT: शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ डिजिटल प्रीमियर के लिए तैयार है। आज रात 12 बजे अमेजन प्राइम वीडियो पर आप ये फिल्म देख सकते हैं। इस मौके पर शाहरुख खान और भुवन बाम का एक प्रमोशनल वीडियो सामने आया है। जिसमें बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने यूट्यूब सेंसेशन और कॉमेडियन भुवन बाम को कटाक्ष किया है और उनपर भड़कते दिखे हैं। हालांकि ये सब मजाक में होता है।

वीडियो की शुरुआत शाहरुख द्वारा पठान के डायलॉग, “अपनी कुर्सी की पेटी बांध लो” को रिक्रिएट करने के साथ होती है, लेकिन शाहरुख जल्द ही निराश हो जाते हैं। वह भुवन से कहते हैं, “क्या है यार ये, आप लोग फिल्म के डायलॉग क्यों इस्तेमाल करते हैं प्रमोशन में, कुछ नया क्यों नहीं सोचते हो?

SRK तब भुवन से पठान के डिजिटल प्रीमियर के अनाउंसमेंट के लिए कुछ नया सोचने को कहते हैं। लेकिन भुवन के सजेशन से शाहरुख नाराज हो जाते हैं क्योंकि यूट्यूब सेंशेसन उन्हें “बॉलीवुड किंग”, “रोमांस किंग”, “हार्ट किंग” जैसे उनके लोकप्रिय उपनामों से संबोधित करते हैं तो शाहरुख कहते हैं, “ये दर्शकों को पसंद नहीं आएगा कुछ नया सोचो।”

भुवन कई वर्जन के साथ आते हैं लेकिन शाहरुख संतुष्ट नहीं होते हैं और कहते हैं “तुमसे नहीं होगा, तुम जाओ कैमरा रोल करो।” इसके बाद अभिनेता स्टाइल में पोज देते हैं, अपनी टोंड मसल्स दिखाते हैं और कहते हैं, “पठान देखें, सिर्फ प्राइम वीडियो पर ।” भुवन कहते हैं “यह बहुत लेटेस्ट था।”

पठान 22 मार्च को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने के बाद से लगभग दो महीने तक सिनेमाघरों में सफल रही। इसने भारत में 541.96 करोड़ रुपये कमाए। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम ने भी अहम भूमिका निभाई थी।

पढें मनोरंजन (Entertainment News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 21-03-2023 at 15:32 IST
अपडेट