शबाना आजमी ने एक बार कहा था कि उनके पति जावेद अख्तर कुछ खास रोमांटिक नहीं हैं, उनका रोमांस केवल कविताओं में ही नजर आता है। लेकिन हाल ही में शबाना ने बताया कि वह और जावेद दोनों, जिनकी शादी को लगभग 40 साल हो चुके हैं, अपने आप में रोमांटिक लोग नहीं हैं, लेकिन वे अपने दिन की छोटी-छोटी चीजों में रोमांस ढूंढते हैं।
शबाना आजमी ने बताया कि उनके 50वें जन्मदिन पर जावेद अख्तर ने उनके लिए कुछ खास किया था। पिंकविला से बात करते हुए शबाना ने कहा कि एक बार वह दोनों लंदन में थे। जहां उन्हें साल्वाडोर डाली द्वारा बनाई गई एक मूर्ति पसंद आई। इसपर जावेद ने खरीदने की बात कही, लेकिन वह मूर्ति काफी महंगी थी तो शबाना ने इसके लिए मना कर दिया।
अभिनेत्री ने कहा,”मुझे लगता है कि वो मेरा 50वां जन्मदिन था, वो मूर्ति मुझे मेरे बेडरूम में उनकी एक कविता और खूबसूरत पत्र के साथ मिली। उन्होंने ऐसा किया कि मुझे इसके बारे में बता भी नहीं चल पाया। ये बात मेरे दिल को छू गई। वरना इस तरह के तोहफे को मैं ज्यादा अहमियत नहीं देती।”
हाथ से हाथ मिलना है रोमांटिक
शबाना आजमी ने बताया कि जब वह दोनों कुछ पढ़ रहे होते हैं और एक दूसरे का हाथ पकड़ते हैं, उन्हें ये काफी रोमांटिक लगता है। उन्होंने कहा,”जब भी हम कुछ पढ़ते हैं और हम एक दूसरे का हाथ पकड़ते हैं, ये बहुत ही कंफर्टेबल होता है। मुझे लगता है कि ये बेहद खूबसूरत एहसास है।”
शबाना ने वैलेंटाइन डे के मार्केटिंग स्ट्रेटेजी और डायमंड गिफ्ट्स के लेनदेन की आलोचना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के उपहारों से प्यार की अहमियत को नहीं आंका जा सकता है।
2016 में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में, शबाना आजमी ने कहा था, “मुझे लगता है कि हमें खुश होने का कारण यह है कि हम इतनी गहरी दोस्ती साझा करते हैं … लेकिन, मैं यह स्पष्ट करना चाहूंगी कि जावेद रोमांटिक नहीं है हालांकि वह पंक्तियों में बहुत कुछ लिखते हैं।