आशुतोष के इस ट्वीट पर यूजर्स भी जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। दलीप पंचोली नामक एक यूजर ने लिखा, ‘TRP के लिए ही सही लेकिन यदि वाल टू वाल कवरेज नहीं होती तो अब तक सुशांत सिंह राजपूत के मामले को रफा दफा कर दिया होता। अफसोस, यह बात इनके एजेंडे में फिट नहीं होती इस लिए यह गलत है।’
TRP के लिए ही सही लेकिन यदि वाल टू वाल कवरेज नहीं होती तो अब तक सुशांत सिंह राजपूत के मामले को रफा दफा कर दिया
होता।
अफसोस, यह बात इनके एजेंडे में फिट नहीं होती इस लिए गलत है।
— Dalip Pancholi (@DalipPancholi) August 21, 2020
मनीष ठाकुर ने लिखा, ‘ये भी पत्रकारिता की सीख देंगे जिन्होंने अपने सम्पादकीय ताकत का इस्तेमाल अरविन्द के लिए दो साल तक इस उम्मीद में किया की दिल्ली से राज्य सभा पा सकें! पार्टी ज्वाइन कर तभी छोड़ दिया जब तीनों राज्य सभा सीट केजरीवाल ने तय कर ली! उम्मीद खत्म दुकान बंद! जबतक ऐसे बेशर्म बोलेंगे! बदलाव न होगा।’
ये भी पत्रकारिता की सिख देंगे !जिनने अपने सम्पादकीय ताकत का इस्तेमाल अरविन्द के लिए दो साल तक इस उम्मीद में किया की
दिल्ली से राज्य सभा पा सकें!पार्टी ज्वाइन कर tabhi छोड़ दिया जब तीनों rs सीट केजरी ने तय कर ली !उम्मीद खत्म दुकान बंद!जबतक ऐसे बेशर्म बोलेंगे !बदलाव न होगा.
— Manish Thakur
(@Thakur312Manish) August 21,
2020
प्रताप सिंह ने लिखा, ‘ये ट्वीट तुम्हारे लिये सही नही हैं। तुम्हरा जवान बेटा इसी तरह मर जाये तो तुम्हारे दिल पर क्या गुजरेगी। सुशांत सिंह राजपूत के केस में पूरा देश दुख मना रहा है। इसके पिता की क्या हालत हो रही है। तुम कुत्ते की तरह भौंक कर ये ट्वीट कर रहे हो। तुम्हे शर्म आनी चाहिये। एक अन्य यूजर ने आशुतोष को टैग करते हुए लिखा, ‘और भारत का रिकवरी रेट 70% से ज्यादा हो गया अफसोस यह आपके लिए अच्छी खबर नहीं है।’
ये ट्वीट तुम्हारे लिये सही नही हैं। तुम्हरा जवान बेटा इसी तरह मर जाये तो तुम्हारे दिल पर क्या गुजरेगी। मतलब है कि तुम बेओलाद हो।
राजपूत के केस मे पुरा देश दुख मना रहा है। ईसके बाप की क्या हालत हो रही है। तुम कुत्ते की तरह भौंक कर ये ट्वीट कर रहे हो। तुम्हे शर्म आनी चाहिये ।
— Partap Singh (@PartapS42060903) August 21, 2020
बता दें कि इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच करने मुंबई पहुंचे पटना एसपी विनय कुमार को जबरन क्वारंटीन करने और इस मामले में बिहार और महाराष्ट्र पुलिस के बीच जारी खींचतान के बीच आशुतोष ने बिहार पुलिस पर सवाल खड़े किए थे। ‘टाइम्स नाउ’ पर डिबेट के दौरान आशुतोष ने कहा था कि बिहार पुलिस का ट्रैक रिकॉर्ड ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर आपको लगता है कि बिहार पुलिस मुंबई पुलिस से बेहतर है तो आपको गलतफहमी है।