Selfiee Trailer Out: अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की अपकमिंग मसाला एंटरटेनर फिल्म ‘सेल्फी’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म में डायना पेंटी और नुसरत भरुचा भी अहम रोल में हैं। राज मेहता के निर्देशन में बनी यह फिल्म 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
पहली बार साथ काम कर रहे हैं अक्षय कुमार और इमरान हाशमी
यह पहला मौका है जब बॉलीवुड स्टार्स अक्षय कुमार और इमरान हाशमी साथ नजर आएंगे। फिल्म के पोस्टर्स आ चुके थे और लंबे समय से फैंस को ट्रेलर का इंतजार था, अब फाइनली ये ट्रेलर रिलीज हो गया तो फैंस बहुत खुश हैं।
ट्रेलर में क्या है?
ट्रेलर में दिखाया गया है कि अक्षय कुमार सुपरस्टार विजय हैं, जिसके कई सारे फैंस हैं जो एक सेल्फी लेने के लिए परेशान रहते हैं। ऐसा ही एक फैन ओम प्रकाश है जिसका रोल इमरान हाशमी ने किया है। इमरान एक पुलिस वाले के रोल में हैं जो बेटे और वाइफ (नुसरत भरूचा) के साथ रहते हैं। ओम प्रकाश एक सुपरस्टार के साथ एक सेल्फी लेना चाहता है और उसे पता चलता है कि विजय का ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बना है तो वो उसे आरटीओ बुला लेता है। यही बात विजय को अखर जाती है और वो उससे काफी नाराज होता है, बस फिर क्या वो फैन अब बन चुका है सबसे बड़ा दुश्मन। एक सुपरस्टार और फैन की लड़ाई देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा।
यहां देखिए सेल्फी का ट्रेलर
कुछ ऐसा ही हमने शाहरुख खान की फिल्म फैन में देखा था। यह फिल्म मलयालम मूवी ड्राइविंग लाइसेंस का हिंदी रीमेक है, जिसमें दक्षिण के सितारों पृथ्वीराज और सूरज ने अभिनय किया था। फिल्म में अक्षय कुमार तो रियल लाइफ वाले अक्षय कुमार ही लग रहे हैं वहीं इमरान हाशमी लाइमलाइट लूट रहे हैं। सेल्फी का निर्देशन राज मेहता ने किया है। फिल्म 24 फरवरी 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। देखना होगा कि इस फिल्म को बड़े पर्दे पर कैसा रिस्पॉन्स मिलता है।
अक्षय कुमार और इमरान हाशमी ने ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ गाने के रीमेक पर डांस भी किया है, जिसकी म्यूजिक हमें ट्रेलर में भी सुनाई देती है। फैंस बेसब्री से इस गाने के रिलीज का वेट कर रहे हैं।