scorecardresearch

Selfiee Full Movie In HD: अक्षय कुमार की ‘सेल्फी’ रिलीज होते ही HD क्वालिटी में हुई लीक, मेकर्स को लगा बड़ा झटका

Akshay Kumar Emraan Hashmi Selfiee Full HD Movie Leaked: अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी बड़े पर्दे पर 24 फरवरी 2023 को रिलीज हुई और कुछ ही घंटों में ऑनलाइन लीक हो गई।

selfiee movie leaked online | Selfiee Leaked Online | Selfiee HD Movie Leaked Online
अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म 'सेल्फी'

Selfiee HD Movie Leaked Online: अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म ‘सेल्फी’ आज बड़े पर्दे पर रिलीज हुई, फिल्म की औसत ओपनिंग हुई है और फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 5 करोड़ से भी कम होने के अनुमान लगाए जा रहे हैं। इस बीच फिल्म को एक और झटका लगा है क्योंकि अक्षय कुमार, इमरान हाशमी की फिल्म ‘सेल्फी’ रिलीज वाले दिन ही HD क्वालिटी में लीक हो गई है। यह फिल्म तमाम साइट्स पर लीक हो चुकी है।

150 करोड़ के लागत से बनी है फिल्म ‘सेल्फी’

‘सेल्फी’ के पाइरेसी का शिकार होने से मेकर्स को बड़ा झटका लगा है, 150 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म का बजट निकालना भी मुश्किल था अब फिल्म के लीक होने से मेकर्स को दोहरा झटका लगा है। अक्षय कुमार की ये लगातार 9वीं फ्लॉप फिल्म साबित हो सकती है।

अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की यह फिल्म मलयालम मूवी ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ का हिंदी रीमेक है। फिल्म में अक्षय कुमार सुपरस्टार विजय के रोल में हैं वहीं इमरान हाशमी उनके फैन के रोल में हैं। लेकिन फिर कुछ ऐसा होता है कि फैन और सुपरस्टार आमने-सामने आ जाते हैं।

Selfiee Movie Review LIVE: अक्षय कुमार की ‘सेल्फी’ हुई रिलीज, क्रिटिक्स और दर्शकों से मिल रहे हैं मिले-जुले रिस्पॉन्स

अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिले-जुले रिस्पॉन्स मिल रहे हैं। कोई इसे वन टाइम वॉच बता रहा है तो किसी ने इस फिल्म को डल और फ्लैट बताया है। कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हें फिल्म पसंद आई है। हालांकि फिल्म ने पहले दिन 5 करोड़ से भी कम की ओपनिंग की है ऐसे में देखना होगा कि क्या ये फिल्म अपना बजट भी रिकवर कर पाती है या नहीं? सेल्फी का निर्देशन राज मेहता ने किया है। इससे पहले उन्होंने ‘गुड न्यूज’ और ‘जुग जुग जीयो’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।

पढें मनोरंजन (Entertainment News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 24-02-2023 at 18:11 IST
अपडेट