बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री को उनकी हिट फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के लिए जाना जाता है। इस फिल्म में उनकी शानदार एक्टिंग और अंदाज को आज भी फैन्स याद करते हैं। फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में सलमान खान के साथ काम करके भाग्यश्री रातों-रात फेमस हो गई थीं। वहीं उनकी बेटी अवंतिका दसानी ने इस फिल्म से जुड़े अपने एक्सपीरियंस शेयर किए हैं। हाल ही में अवंतिका ने बताया है कि उन्होंने जब ‘मैंने प्यार किया’ देखी तो वो फिल्म को बीच में छोड़ कमरे से बाहर चली गई थीं।
अभिनेत्री अवंतिका दसानी ने हाल ही में ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपनी मां भाग्यश्री की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ को लेकर बात की है। इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि ‘मैंने इस फिल्म को दो बार देखा, उस वक्त मैं बहुत छोटी थी’। उन्होंने आगे कहा ‘जब मैंने पहली बार ‘मैंने प्यार किया’ को देखा, तो मैं देख नहीं पाई थी क्योंकि मैं अपनी मां को इस तरह उदास नहीं देख सकती थी। ये मुझे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा था और मैं कमरे से बाहर चली गई थी’।
अपनी मां की तरह ही एक शानदार अभिनेत्री बनने का सपना देखने वाली अवंतिका ने कहती है ‘हमने हमेशा देखा कि हम कहीं भी जाते हैं, तो मां को फिल्म के रिलीज होने के 30 साल बाद भी प्यार और प्रशंसा से मिलती है। ये इस सच को याद दिलाता है कि जब आप कोई शानदार काम करते हैं तो ऐसा ही सम्मान मिलता है’।
गौरतलब है भाग्यश्री ने साल 1989 में सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘मैने प्यार किया’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उनके साथ सलमान खान नजर आए थे। ‘मैने प्यार किया’ में काम करके वो स्टार बन गई। अभिनेत्री ने ‘कच्ची धूप’, ‘कागज की कश्ती’ और ‘लौट आओ तृषा’ जैसे टीवी शो में भी काम किया है। इसी के साथ उन्हें कन्नड़ फिल्म ‘अम्मावरा गंडा’ में भी अभिनय करते देखा गया है। वहीं आखिरी बार वो कंगना रनौत की फिल्म ‘थलाइवी’ में नजर आई थीं।
वहीं अवंतिका दसानी के काम की बात करें तो वो अपनी मां भाग्यश्री के नक्शेकदम पर चल रही हैं और अभिनय की कदम रख चुकी हैं। अभिनेत्री जल्द ही वेब सीरीज ‘मिथ्या’ में नजर आने वाली हैं। इस वेब शो में हुमा कुरैशी और परमब्रता चटर्जी मुख्य किरदार में नजर आएंगे। बता दें, वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसे काफी पसंद भी किया जा रहा है। ‘मिथ्या’ जी5 पर 18 फरवरी को रिलीज की होने वाली है।