scorecardresearch

इस प्रेग्नेंट एक्ट्रेस से शादी करना चाहते थे सतीश कौशिक, इस कारण कभी नहीं हो पाए एक

Satish Kaushik Death: सतीश कौशिक ने निधन से एक दिन पहले ही जमकर होली खेली थी।

Satish Kaushik Death, Neena Gupta
नीना गुप्ता से शादी करना चाहते थे सतीश कौशिक

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में निधन हो गया। एक्टर की मौत से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। उनके दोस्त और को-एक्टर अनुपम खेर ने इंडियन एक्सप्रेस को जानकारी दी थी कि सतीश की मौत हार्ट अटैक आने से हुई है। सतीश के निधन से हर कोई सदमे में है। एक्टर ने अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में की, लेकिन उनकी पर्सनल खास नहीं रही। जी हां! वह एक्ट्रेस नीना गुप्ता से शादी करना चाहते थे, लेकिन ऐसा हो न सका।

प्रेग्नेंट नीना गुप्ता से शादी करना चाहते थे सतीश
उनके करियर की शुरुआती फिल्में जिनमें से ‘जाने भी दो यारों’ एक थी। इस फिल्म में उन्होंने नसीरुद्दीन शाह और नीना गुप्ता के साथ काम किया था। इस दौरान उन्होंने नीना गुप्ता के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था। ये बात नीना ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘सच कहूं तो’ में बताई है। उन्होंने खुलासा किया है कि जब वह क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स से प्रेग्नेंट हो गई थीं, उस वक्त सतीश ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था, इतना ही नहीं वह उनके बच्चे को भी अपना नाम देना चाहते थे।

उन्होंने कहा था, “चिंता मत करो, अगर तुम्हारा बच्चा सांवला होगा, तुम कह सकती हो कि ये बच्चा मेरा और हम शादी कर लेंगे। किसी को पता नहीं चलेगा।”

एक इंटरव्यू में सतीश ने इस पल के बारे में बात की और कहा कि वह और नीना 1975 से दोस्त थे। कुछ ही लोग उनकी गर्भावस्था के बारे में जानते थे। सतीश नहीं चाहते थे कि वह अकेली पड़ जाएं। इसलिए उन्होंने नीना के सामने ये प्रपोजल रखा था।

उन्होंने बॉम्बे टाइम्स से कहा, “मैं उसे अकेला महसूस न होने देने के बारे में चिंतित था। आखिरकार, दोस्त इसी के लिए होते हैं, है ना?” उसने कहा कि उससे शादी करने का उसका प्रस्ताव ‘हास्य, चिंता, सम्मान और समर्थन का मिश्रण था’, और उसने उससे कहा, “मैं हूं ना, तू चिंता क्यों करती है?”

पढें मनोरंजन (Entertainment News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 09-03-2023 at 09:21 IST